(देवेन्द्र देवांगन) डोंगरगढ़ – प्रेस क्लब डोंगरगढ़ एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मध्यम बहुत ही महत्वपूर्ण बातो पर आज विशेष चर्चा हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री के. के. पटेल ने पुलिस प्रशासन की ओर से जारी निजात कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नशा मुक्ति के लिए निजात कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रकार का नशापान करने से उनपर एवं उनके परिवार की होने वाले नुकसान से को लेकर बात रखे। उन्होंने प्रेस क्लब डोंगरगढ़ के सदस्यों से चर्चा के दौरान बताया कि नारकोटिक्स/ड्रग्स एवं अन्य नशीली पदार्थों की सेवन करने वालो को निजात कार्यक्रम से मुक्ति कराया जा रहा है।
वहीं प्रेस क्लब डोंगरगढ़ के सदस्यों ने नगर में हो रही घटनाओं एवं आवश्यक कार्य हेतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के.के. पटेल एवं डोंगरगढ़ थाना में नव पदस्थ निरीक्षक सुरेंद्र स्वर्णकार अपनी – अपनी सुझाव भी दिए। जिसमे प्रेस क्लब डोंगरगढ़ के अध्यक्ष सोन कुमार सिन्हा ने नगर में हो रही विभिन्न घटनाओं की ओर प्रशासन की ध्यान आकर्षण कराने एवं संबंधित अपराधियों पर शिकंजा कसने साथ ही कड़ी कार्यवाही करने के लिए कहा। जिसमें उन्होंने लगातार नगर में हो रही चोरी पर कहा कि आज ये शातिर चोर छोटे रूप में चोरी कर रहे हैं यदि समय पर इन पर शिकंजा नही कसा गया तो आने वाले समय में और भी बड़े चोरी को अंजाम दे सकते है, चोरी के मामले में नाबालिग संलिप्तता अधिक है। जो नशा के आदी है।
वहीं उपस्थित सचिव अभिलाष देवांगन ने बूलेट कानफोडू फटाके जैसे आवाज पर लगाम लगाने की बात सामने रखे जिस पर पटेल जी ने कहा कि जिम्मेदार अधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात कर कार्यवाही की जाएगी। वही उपाध्यक्ष शशांक उपाध्यक्ष ने बताया कि नाबालिग बच्चों के वाहन चलाने पर पाबंदी लगाने कहा क्योंकि कुछ अनावश्यक घटना इनके गलत तरीके से वाहन चलाने के कारण भी होता है।
वरिष्ठ एवं कोषाध्यक्ष श्री प्रणय अग्रवाल ने मेंन रास्ते मे अवैध/अनावश्यक खड़े बड़े वाहन पर रोक लगाने जिससे रास्ते मे आने-जाने वाले वाहन का दबाव कम हो एवं इससे होने घटना से बचा जा सके। वही वरिष्ठ पत्रकार किशोर परमार ने स्कूल सत्र शुरू होने से छोटे बच्चों की सुरक्षा की दृष्टिकोण से भी पुलिस प्रशासन को अवगत कराया कि स्कूलों के सामने बेरिकेडिंग एवं आवश्यकता अनुसार पेट्रोलिंग की जावे। एसडीओपी के.के. पटेल के पदस्थापना पश्चात डोंगरगढ़ में विभिन्न घटनाओं पर अंकुश लगा है साथ ही पुलिस थाना के अतिरिक्त और भी स्थान है वह पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में अपनी समस्या को लेकर लोगों में जागरूकता आयी है और पीड़ित व्यक्ति/परिवार अपनी समस्या सामने रखते हैं व उनके निजात भी मिली है। प्रेस क्लब डोंगरगढ़ द्वारा डोंगरगढ़ के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श के.के. पटेल के डोंगरगढ़ अब तक के प्रशासनिक सेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।
वही प्रेस क्लब डोंगरगढ़ द्वारा माँ बम्लेश्वरी धाम डोंगरगढ़ थाना में नव पदस्थ सुरेंद्र स्वर्णकार को बधाई देते हुए मोमेंट भेंट कर सम्मान किया गया। प्रेस क्लब के सभी सदस्यों से व्यक्तिगत एकदूसरे से अपनी परिचय देते हुए बधाई दिए। बैठक एवं सम्मान कार्यक्रम में डोंगरगढ़ पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सर्व श्री के.के. पटेल एवं थाना डोंगरगढ़ के नव पदस्थ निरीक्षक सुरेंद्र स्वर्णकार, प्रेस क्लब डोंगरगढ़ के अध्यक्ष सोनकुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष शशांक उपाध्याय, सचिव अभिलाष देवांगन, सह सचिव किशोर परमार, कोषाध्यक्ष प्रणय अग्रवाल, प्रचार मंत्री दिनेश निषाद, सदस्य कामेश्वर प्रसाद साहू, तिलक मंडावी, निर्मल महोबिया, राजू मस्करे, जयदीप सिन्हा एवं गोवर्धन सिन्हा उपस्थित रहे।