हैप्पी फादर्स डे : जून महीने का तीसरा रविवार हर साल फादर्स डे के रूप में मनाया जाता है और इस साल आज यह दिन है 19 जून 2022 , यह दिन सभी प्यारे पिताओं को समर्पित होता है इस दिन पिता के प्रति आदर और प्यार व्यक्त करने के लिए विश्व भर में लोग इस दिन को बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं . पहले विदेश में ही लोग इस दिन को सेलिब्रेट करते थे लेकिन अब इंडिया में भी यह दिन काफी अच्छे से मनाया जाता है ।
फादर्स डे की तारीख
दुनिया भर के देशों में फादर्स डे की तारीख अलग अलग होती है इंडिया सहित बहुत से अन्य देशों में फादर्स डे जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है , जबकि स्पेन और पुर्तगाल में यह दिन 8 अगस्त को मनाया जाता है . थाईलैंड में फादर्स डे 5 दिसंबर को मनाया जाता है .
कैसे शुरुआत हुई इस दिन को मनाने की ।
माना जाए तो यह दिन सबसे पहले पश्चिम वर्जीनिया के फेयरमोंट में 19 जून 1910 को मनाया गया था क्योंकि कुछ सालों पहले 6 दिसम्बर 1907 को मोनोंगाह , पश्चिम वर्जीनिया में एक खान दुर्घटना में मारे गए 210 पिताओं के सम्मान में इस स्पेशल और महत्वपूर्ण दिन को मनाने का आयोजन लग्रेस गोल्डन क्लेटन ने किया था .
इससे जुड़ी एक और कहानी भी है जिसके मुताबिक फादर्स डे मनाने के पीछे की स्टोरी अमेरिकी गृहयुद्ध के दिग्गज विलियम जैक्सन स्मार्ट की बेटी सोनोरा से जुड़ी है , वॉशिंगटन के स्पोकेन में रहने वाली सोनोरा की मां की अपने छटवें बच्चे को जन्म देने के दौरान मृत्यु हो गई थी . सोनोरा ने अपने छोटे भाइयों की देखभाल अपने पिता के साथ कि थी , सोनोरा के पिता जिस तरह सभी बच्चों की देखभाल करते थे और उनका ध्यान रखते थे उसे देखते हुए सोनोरा अपने पिता को सम्मान देना चाहती थी . जब सोनोरा ने 1909 में स्पोकाने के सेंट्रल मेथोडिस्ट एपिस्कोपल चर्च के बिशप की ओर से मदर्स डे पर दिए गए एक धर्मउपदेश को सुना तो उसे लगा कि पिताओं को भी सम्मान मिलना चाहिए फिर उसने इस बात की चर्चा के लिए स्पोकेन मिनिस्टीरियल एलायंस से संपर्क किया और उनसे अपने पिता के जन्मदिवस 5 जून को दुनिया भर के पिताओं को सम्मानित करने के लिए फादर्स डे के रूप में मनाने के लिए कहा ।