जोगी की पहल भुपेश की नकल : JCCJ प्रमुख अमित जोगी ने कहा , हर रीति नीति नकल कर रहे जो पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी ने बनाया

अमित जोगी के ट्विटर हैंडल में पोस्ट किया गया फ़ोटो

छत्तीसगढ़– आपको बता दे हाल ही में राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। भुपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति गौरव को बढ़ावा देने की दिशा में निर्णय लेते हुए सभी शासकीय कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र को प्रमुखता से स्थान दिए जाने का निर्णय लिया है।

इस निर्णय के विषय मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर सरकार के निर्णय की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का वैभव और संपन्नता हमारे किसानों से है। उनकी खुशहाली में छत्तीसगढ़ महतारी का ही आशीर्वाद है। हमने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र को सभी शासकीय कार्यक्रमों में प्रमुखता से स्थान देने का निर्णय लिया है, जिससे कि हमें हमारी माटी के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति का स्मरण हो सके।

वही भुपेश की इस पहल को नकल बताया अमित जोगी ने

भुपेश के इस निर्णय को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेता व पूर्व विधायक अमित जोगी ने जोगी की पहल भुपेश की नकल बताया है । आपको बता दे उन्होंने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से CM भुपेश को कॉमेंट में ट्वीट करके कहा कि – फिर नकल ! मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी, छत्तीसगढ़वासी 3 वर्षों से देख रहे हैं, आप हर वो नीति-रीति,विचार हूबहू नकल कर रहे हैं जो वर्ष 2016 में प्रथम मुख्यमंत्री माननीय अजीत जोगी जी ने #JCCJ की स्थापना के समय बनाये थे। ऐसा लगता है मानो किसी ने उसकी कॉपी चोरी करके आपको दे दी हो।

देखे अमित जोगी का ट्वीट

पहले भी जोगी ने घोषणा पत्र कॉपी करने का लगाया था आरोप

आपको बता दे पहले भी जब 2018 के चुनाव के समय सबसे पहले प्रदेश में जोर शोर से पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी ने घोषणा पत्र की जगह शपथ पत्र बनाया था। शपथ पत्र बकायदा कोर्ट से नोटरी कर के बनाया था। आपको बता दे इस तरह से शपथ पत्र के माध्यम से घोषणा पत्र तैयार करने वाले देश के वे ऐसे पहले नेता थे जिन्होंने शपथ पत्र तैयार करवाया था।

इस शपथ पत्र में धान, तेंदू पत्ता के समर्थन मूल्य से लेकर रोजगार, और बिजली बिल जैसी प्रमुख घोषणायें थी।

पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जोगी के शपथ पत्र की भांति हर वो मुद्दे कॉपी कर लिए थे जो जोगी के शपथ पत्र में थे। जिसे JCCJ ने अपने शपथ पत्र का फोटो कॉपी बताया था।

Leave a Reply

error: Content is protected !!