देश- हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शनिवार के दिन अपने घर जाकर अपनी मां हीराबेन मोदी का जन्मदिन मनाया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी माँ के 100वें जन्मदिन के मौके पर उन्होंने एक ब्लॉग लिखा था । जिसमें उन्होंने अपने एक मुस्लिम दोस्त अब्बास अली का जिक्र किया था।
इस ब्लॉग में अब्बास अली का नाम सामने आने के बाद पीएम मोदी के दोस्त की काफी चर्चा है और मोदी दोस्त अब्बास के बारे में हर व्यक्ति जानना चाह रहा है। अब इन सभी के बीच एक मशहूर वेबसाइट ने प्रधानमंत्री के इस खास दोस्त से बातचीत की है। आपको बता दे कि PM मोदी के ये मुस्लिम दोस्त अब्बास अली इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में रहते हैं।
हाल ही में अब्बास अली ने एक मशहूर वेबसाइट से बातचीत के दौरान कहा की “हां मैं PM मोदी के घर करीब 1 साल रहा था और वहीं रहकर मैंने मैट्रिक की परीक्षा दी थी। उन्होंने आगे बताया कि, उनके पिता और PM मोदी के पिता काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे। पिता की मौत के बाद वो एक साल PM मोदी के घर पर रहे थे।” इसी के साथ अब्बास अली ने आगे बताया कि, PM मोदी के पिता उन्हें घर ले आए थे और इस एक साल के दौरान उन्होंने PM के घर पर ही होली भी मनाई, दिवाली भी मनाई और ईद भी संग मनाई।
इसी के साथ अब्बास अली ने आगे यह भी कहा कि, ‘ईद के मौके पर PM मोदी की मां मेरे लिए सेवई बनाती थी। हालांकि उन्होंने कहा कि, अब जो माहौल हो गया है वो पहले कभी नहीं था। उस दौरान सभी कोई साथ में त्योहार मनाते थे। उन्होंने आगे बताया कि मैंने PM मोदी से कभी मदद नहीं मांगी। अहमदाबाद में रहते हुए भी वो कभी PM से नहीं मिले।’
बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि, ‘बचपन में अब्बास मेरा दोस्त मेरे घर में ही रहकर पढ़ा। हम सभी बाकी बच्चों की तरह मां ने अब्बास का भी पूरा ख्याल रखा। ईद के दिन मां उसके पसंद के पकवान बनाया करती थी।’