मुख्यमंत्री बघेल को केंद्र सरकार ने नही दी विदेश यात्रा की अनुमति..वियतनाम , इंडोनेशिया और सिंगापुर की यात्रा पर जाने वाले थे CM भूपेश बघेल

रायपुर – केंद्र सरकार की अनुमति नही मिलने के कारण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीन देशों का दौरा कार्यक्रम स्थगित कर दिया है । इसकी जानकारी स्वयं मुख्यमंत्री ने रविवार को दी । यह विदेशी दौरा स्थगित होने के बाद मुख्यमंत्री विरोध प्रदर्शन के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं । सोमवार को दिल्ली में राहुल गांधी की ED में पेशी और अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया है जानकारी के मुताबिक इंडोनेशिया के बाली में 21 से 24 जून तक होने वाली एवीपीएन ग्लोबल कॉन्फ्रेंस -2022 में CM को शामिल होने लिए आमंत्रित किया गया था । पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन पर होने वाले इस इंटरनेशनल सम्मेलन को वह 22 जून को संबोधित करने वाले थे । अब वह यह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अटेंड करेंगे । इंडोनेशिया जाने से पहले मुख्यमंत्री सिंगापुर जाने वाले थे जिसके लिए उन्हें दिल्ली से 20 जून को रवाना होना था । सिंगापुर से इंडोनेशिया और फिर वियतनाम में उनका प्लान वहाँ के उद्योगपतियों से मिलकर उन्हें छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित करने का था । मुख्यमंत्री का पूरा सप्ताह का प्लान था जिनके बाद उन्हें वापस लौटना था ।

CM भूपेश बघेल ने कहा की केंद्र सरकार ने उन्हें सिंगापुर होकर जाने की अनुमति नहीं दी । इसके अलावा ED और अग्निपथ योजना के देशभर में विरोध के चलते भी उनकी यात्रा पर प्रभाव पड़ा है पिछले सप्ताह ही राहुल गांधी के ED में पेशी के दौरान मुख्यमंत्री ने विरोध प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से पुलिस ने उन्हें डिटेन किया था , अब सोमवार को भी राहुल गांधी को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया है जिसके चलते कल भी बड़े प्रदर्शन की तैयारी है इस बीच अग्निपथ योजना का भी विरोध किया जाएगा । छत्तीसगढ़ से भी बहुत से कांग्रेसी नेता रविवार को ही दिल्ली के लिए निकले है । मुख्यमंत्री भी दिल्ली पहुंचकर सीनियर नेताओं से मिलकर कर आगे की रणनीति तय करेंगे ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!