भिलाई- गत दिनों भिलाई में हुए चर्चित रंजीत सिंह हत्याकांड के मामले में दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । दुर्ग पुलिस ने जिला भाजयुमो नेता और फरार हत्यारोपी लोकेश पांडेय को विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है । अब तक इस मामले में 6 आरोपी पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए है ।
वही आम लोगों में आरोपियों का खौफ कम करने के लिए पुलिस ने मंगलवार को उनका मुँह कला करके जुलूस निकाला जुलूस भी निकाला था । अब दुर्ग पुलिस को सिर्फ, आखिरी यानी हत्या के 8 वें आरोपी निखिल एंजल उर्फ चिकू की तलाश है ।
आपको बता दे लोकेश पांडेय विशाखापट्टनम के एक होटल में रुक कर छिपा हुआ था । वही दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने मीडिया को बताया कि आरोपियों में इस हत्याकांड का मस्टर माइंड लोकेश पांडेय और अमन भारती थे । रंजीत की हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी अलग – अलग दिशाओं में भागे । भाजयुमो नेता लोकेश पांडेय की फॉरच्यूनर कार से वारदात अंजाम देने के चलते सभी आरोपियों को पुलिस ने कुछ ही घंटों में पहचान लिया ।
आज रात तक दुर्ग ले आएगी पुलिस
दुर्ग पुलिस की टीम हत्या के आरोपी लोकेश पांडेय को लेकर रात तक भिलाई छत्तीसगढ़ पहुंच जाएगी । रात भर पुलिस रिमांड में रखने के बाद बुधवार को उसे जिला न्यायालय में पेश किया जाएगा । वही पुलिस का कहना है कि वह न्यायालय से लोकेश का पुलिस रिमांड की मांग करेगी , जिससे की उससे आगे की और पूछताछ की जा सके ।
जानिए क्या हुआ था रंजीत हत्या कांड में अब तक