मनोरंजन- बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर अनुराग बसु ने मनोरंजन जगत को एक से बढ़कर एक उम्दा और बेहतरीन फिल्में दी हैं , उनकी इस बेहतरीन फिल्मो की लिस्ट में बर्फी , गैंगस्टर , जग्गा जासूस , काइट्स , मर्डर , लाइफ इन ए मेट्रो जैसी बेहतरीन फ़िल्म है।
हाल ही में अपनी फिल्मों को लेकर डायरेक्टर अनुराग बसु ने एक बड़ा राज खोला है। आपको बता दे कि ये वो राज है जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल उनके हर फिल्म में ‘ छत्तीसगढ़ का कनेक्शन ‘ जरूर होता है।
फिल्ममेकर अनुराग बसु अपनी हर फिल्म में छत्तीसगढ़ का कही न कही जिक्र जरूर करते हैं। हो सकता है आपने भी शायद अभी तक इस ओर ध्यान दिया होगा। इस बात का खुलासा फिल्ममेकर अनुराग ने अपने दिए एक इंटरव्यू में किया है।
जानिए उनकी फिल्म में ‘ छत्तीसगढ़ कनेक्शन ‘
फेमस मीडिया हाउस टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये गए अपने एक इंटरव्यू में फिल्ममेकर अनुराग बसु ने इस इस बात का खुलासा करते हुए इस राज से पर्दा हटाया है उन्होंने कहा की ” मैं अपनी फिल्मों में हमेशा छत्तीसगढ़ का जिक्र करता हूं। फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो में शरमन जोशी को भिलाई का रहने वाले दिखाया गया है। तो काइट्स फिल्म हालांकि इसको विदेशों में फिल्माया गया था लेकिन इस फिल्म में भी ऋतिक रोशन कहते हैं कि ”वह रायपुर से हैं” अब वही बात करें अनुराग बसु की बहुचर्चित फिल्म बर्फी की तो इस फिल्म में संवाद बेहद कम थे। बसु ने कहा कि इसमें हीरो कुछ भी बोल नहीं सकता था। अब इसमें छत्तीसगढ़ का जिक्र आ जाए इसलिए मैंने एक रेडियो एनाउंसमेंट को इसमें शामिल किया जिसमें कहा गया था कि ”भिलाई और रायपुर से गाने की फरमाइश आई है”
साल एक बार छत्तीसगढ़ जरूर आते है बसु
फिल्ममेकर अनुराग बसु का छत्तीसगढ़ से बेहद लगाव है। दरअसल अनुराग बसु मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं अनुराग बसु का बचपन और जवानी के दिन छत्तीसगढ़ में ही बीता है। उन बिते दिनों को याद करते बसु ने बताया कि मैं अभी भी साल में एक बार यहां जरूर आता हूं। मैं बॉम्बे में रह सकता हूं , लेकिन आज भी मैं भिलाई साल में एक बार तो जरूर आता हूं , और फिर मैं एक स्कूटर लेता हूं और रायपुर और भिलाई दोनों शहर जरूर घूमता हूं। वहां मेरे काफ़ी रिश्तेदार और दोस्त हैं।
अनुराग बसु अपनी दोस्तों और रिश्तेदारों से जरूर मिलने जाते हैं. उन्होंने कहा कि स्कूटर से घूमकर दोस्तों को अपने घर बुलाना उनसे मिलना मुझे काफी अच्छा लगता है.