वायरल वीडियो – सड़क पर गड्ढे है , या गड्ढे में सड़क…नेशनल हाईवे की इस स्थिति का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल ।

बिहार – सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है यह वीडियो बिहार के मधुबनी जिले से गुजरने वाले नेशनल हाइवे (NH-227) की गड्ढो से भरी पड़ी खराब सड़क का है , यह वीडियो ड्रोन से लिया गया है और इसे देखकर लोग पूछ रहे है कि सड़क पर गड्ढे है या गड्ढे में सड़क ।


जानकारी के मुताबिक 20 किलोमीटर के इस रोड की यात्रा की शुरुआत ही ट्रैफिक जाम और गड्ढों से होती है जिस वजह से यहाँ जाम की स्थिति बनी रहती है लेकिन अब तक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस पर ध्यान नही दिया है । सड़क की यह हालत कलुआही-बासोपट्टी-हरलाखी से गुजरने वाले मेन रोड की है और यह बताया जा रहा है कि इस सड़क पर सबसे बड़ा गड्ढा 100 फीट का है । इस सड़क पर छोटी गाड़ियों से लेकर बड़े बड़े ट्रक्स और भारी वाहन भी चलते है जिसके कारण हादसों का डर बना रहता है

देखे वीडियो ।

इस सड़क से छोटी गाड़ियों समेत ट्रक और डंपर जैसे बड़े वाहन भी गुजरते हैं, जिससे हमेशा हादसों का डर बना रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 7 सालों से सड़क इसी हाल में है। अक्सर लोग हादसों का शिकार हो जाते है, लेकिन किसी को कुछ फर्क नहीं पड़ता । हालांकि सड़क को बनाने के लिए 3 बार टेंडर निकल चुका है लेकिन अब तक इस पर कोई काम नही हुआ है ।

एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 20.5 किलोमीटर की इस सड़क का निर्माण 25 करोड़ में किया गया है लेकिन इतने करोड़ो रूपये खर्च करने के बाद भी सड़क की यह स्थिति निराशाजनक है ।

हाल ही में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज ने यह ट्वीट किया है कि इस सड़क NHAI द्वारा काम किया जाएगा , उन्होंने यह भी लिखा है कि राज्य सरकार द्वारा यह सड़क अभी तक हैंड ओवर नही की गई है और 2 सप्ताह में इस पर काम किया चालू किया जाएगा ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!