छत्तीसगढ़- बलरामपुर जिले में स्थित राजपुर बस स्टैंड में एक चना बेचने वाले का अंदाज ऐसा है जो लोगों को अपनी और आकर्षित करता है और हो भी क्यो न जब फर्राटेदार अंग्रेजी में कोई चना बेचेगा तो एक बारगी हर कोई उत्सुकता वश उसे देखेगा। आपको बता दे कि ठेले पर माइक और लाउडस्पीकर लगाकर चना बेचने वाले देवलखन गुप्ता ने थोड़ी बहुत अंग्रेजी भी सीख ली है और अंग्रेजी में बोलकर अपने ठेले के चने की क्वालिटी और फायदे बताते है।
देवलखन करीब 30 सालों से ऐसे ही बेच रहे चना
राजपुर बस स्टैंड पर करीब पिछले 30 वर्षों से चना की दुकान लगाकर चना बेचने वाले देवलखन गुप्ता अपनी आवाज और बातों से बस स्टैंड में आने-जाने वाले यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। वहा से आने जाने वाले लोगों का ध्यान अपने अंदाज के कारण अपनी तरफ खींचते हैं।
देवलखन के चना बेचने के इस स्टाइल का हर कोई मुरीद हैं। हर कोई उनके इस अंदाज पर फिदा है।
फर्राटेदार अंग्रेजी में बताते है चने की क्वालिटी लोगों को आकर्षित करती है देवलखन की यह स्टाइल
जब देवलखन गुप्ता ठेले पर चना बेचते हैं तो वह अपने ठेले पर माइक और लाउडस्पीकर लगाकर अपने ठेले के चने की क्वालिटी बताते हैं। पर यह सब वह हिंदी के अलावा अंग्रेजी में भी बताते है , इनके बोलने का अंदाज राजपुर के अलावा अब सोशल मीडिया में काफी चर्चित हो गया है। जिसके चलते लोग यहां रूककर देवलखन के ठेले का चना जरूर खाते हैं।
नए अंदाज मे चना बेचने के लिए सीखी अंग्रेजी
देवलखन गुप्ता अंग्रेजी बोलकर अपने चने की खासियत यहां आने-जाने वाले लोगों को बताते हैं। आपको बता दे कि वह ज्यादा पढ़े-लिखे तो नहीं हैं लेकिन फिर भी इंटरनेट की मदद से थोड़ी-बहुत उन्होंने अंग्रेजी सीखी है। अब जिसका उपयोग वह चना बेचने में कर रहे हैं।
आप भी देखे यह वायरल वीडियो