राजस्थान – तालिबानी हत्याकांड को अंजाम देने वाले मोहम्मद रियाज का एक हत्या से पूर्व शेयर किया गया वीडियो सामने आया है , जिसमे वह कहता दिख रहा है की ‘ वीडियो की शुरुआत में वो अपना नाम बताता है फिर कहता है कि ये वीडियो मैं जुमे के दिन बना रहा हूं। 17 तारीख है और मैसेज देता हूं कि इस वीडियो को उस दिन वायरल करूंगा, जिस दिन अल्लाह की शान में गुस्ताखी करने वाले शख्स का सिर कलम कर दूंगा। आगे उसने करीब ढाई मिनट का वीडियो बनाकर हिंसा भड़काने और सर कलम कर देने जैसे कई कानून के विरुद्ध जाकर आपत्तिजनक बाते कही जिसे हम यहा लिख नही सकते।
आप को बता दें कि सोशल मीडिया पर पूर्व भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर मंगलवार को उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल की तालिबानी तरीके से गला काटकर हत्या कर दी गई थी । वही कहा जा रहा है कि यह पोस्ट उसके 8 साल के बच्चे ने करी थी । फ़िलहाल पुलिस ने हत्या में शामिल रियाज मोहम्मद और गोस मोहम्मद को राजसमंद जिले से गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक कन्हैया द्वारा पुलिस में उसकी हत्या के पूर्व थाने में अपनी जान का खतरा होने को लेकर भी शिकायत करि गयी थी। पर यहा सवाल यह उठ रहा है कि आरोपियों ने जब पहले वीडियो बनाया था तब उन्हें गिरफ्तार क्यो नही किया गया। और कन्हैयालाल ने जो शिकायत करि थी उसे पुलिस ने गंभीरता से क्यो नही लिया।
कन्हैयालाल की शिकायत के बारे में पढ़ने के लिए नीचे दिए गए खबर पर क्लिक करे