दुर्ग- दुर्ग जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने कुम्हारी थाना में पदस्थ SI प्रकाश शुक्ला को लाइन अटैच कर दिया है। आपको बता दे कि SI शुक्ला पर आरोप है कि उन्होंने एक मृतक के परिजनों को शव देने के बदले में उसने 45 हजार रुपए रिश्वत मांगी। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में काफी वायरल हो गया। यह वायरल वीडियो जब दुर्ग एसपी पल्लव तक पहुंचा तो उन्होंने इस मामले में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करि है।
वही दुर्ग एसपी ने बताया कि पीड़ित परिवार के एक सदस्य द्वारा आत्महत्या कर लिया गया था। जिसके बाद उसके शव को लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल सुपेला के मॉरच्यूरी में पोस्टमॉटर्म के लिए रखा गया है। पंजाब से आए मृतक के परिजनों ने फोन पर जानकारी दी कि शव देने के लिए कुम्हारी पुलिस 45 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रही है।
उन्हें वीडियो उपलब्ध कराने की बात की। मृतक के परिजनों ने फिर SI का वीडियो बनाकर भेज दिया। तब उसके साथ गए आरक्षक से पूछताछ की गई। आरक्षक ने एसआई प्रकाश शुक्ला को पैसा रखते हुए देखा है। एसपी ने कहा कि प्राथमिक तौर पर उसे लाइन अटैच कर दिया है। इस मामले में विभागीय जांच शुरु कर दी है। जांच में सही पाया गया तो आगे उसकव बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी।
इस वायरल वीडियो में प्रकाश शुक्ला मृतक के परिजनों से शव देने के लिए पैसो की डिमांड करते हुए दिख रहे हैं और शुक्ला ने मृतक के परिजनों से 45 हजार रुपए लेने के बाद ही उन्हें शव सौंपा। कुम्हारी के SI शुक्ला की इस करतूत का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह मामला जब SP अभिषेक पल्लव के संज्ञान में आया तो उन्होने तत्काल प्रभाव से SI शुक्ला को लाइन अटैच कर दिया।
देखे रिश्वत लेते हुए SI का वीडियो