स्टंटबाजो पर रायपुर ट्रैफिक पुलिस का एक्शन ; एक स्कूटर पर चार लड़कियां , एक बाइक पर पांच लड़के भर रहे थे तेज़ रफ़्तार ,पुलिस ने ठोका फाइन

रायपुर – राजधानी रायपुर में आये दिनों ट्रैफिक नियमो के उल्लंघन को लेकर कई मामले सामने आते रहते है ट्रैफिक पुलिस इन पर सख्त कार्यवाही भी कर रही है , इसी बीच रायपुर में लापरवाह तरीके से ड्राइविंग करने का एक और मामला सामने आया है यहां पर 4 युवतियों के एक ग्रुप हाईवे पर एक ही स्कूटर पर निकल जहां इनकी गाड़ी की रफ्तार भी बहुत तेज़ थी तभी इनका वीडियो बनाकर किसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी , लड़कों के गरौओ का भी ऐसा ही नज़र दिखा जहां 5 युवक एक ही बाइक पर सवार थे और गाड़ी चलाने वाला टंकी पर बैठ कर गाड़ी चला रहा था इनकी भी शिकायत पुलिस में दर्ज की गई , अब पुलिस ने इन युवक – युवतियों पर 2500-2500 का फाइन ठोका है और परिजनों से भी पुलिस ने बात करके लापरवाही के बारे बताया है ।

( image by – DB )

3 दिन पहले 4 हजार का चालान

भास्कर की खबर के मुताबिक तीन दिन पहले ही रायपुर की पुलिस ने एक बाइक सवार पर कार्यवाही की है । युवक बाइक को लहराते हुए खतरनाक ढंग से गाड़ी चला रहा था , बाइक के नंबर के आधार पर रायपुर की पुलिस ने युवक का पता लगा लिया जिसका नाम अमर बंजारे है और वह तेलीबांधा इलाके का ही रहने वाला है पुलिस ने स्टंट करते हुए सिग्नल तोड़ने के कारण से इस पर 4000 का भारी भरकम जुर्माना लगाया है । रायपुर पुलिस ट्रैफिक नियमो का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ अभियान चला रही है जिसमे इस साल 600 लोगों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए है ।

रायपुर पुलिस की अपील

रायपुर पुलिस ने गाड़ी चालकों से अपील की है कि शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम एवं सुरक्षित संचालन हेतु यातायात पुलिस का सहयोग करें एवं यातायात के नियमों का पालन करते हुए गाड़ी चलाएं अगर किसी भी वाहन चालक द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो कृपया उनका वीडियो फुटेज बनाकर यातायात पुलिस रायपुर के व्हाट्सएप कंप्लेंट पोर्टल 94791 91234 पर भेजें ताकि ऐसे चालकों पर दंडात्मक कार्यवाही की जा सके ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!