रायगढ़ – छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार दोपहर मुंबई – हावड़ा रूट पर दो मालगाड़ियों में टक्कर हो गई , जोरदार टक्कर की वजह से दूसरी मालगाड़ी के बहुत से डिब्बे ट्रैक से उतर गए और इलेक्ट्रिक पोल से जा भिड़े । जिस वजह से बिलासपुर – रायगढ़ तीसरी लाइन के साथ ही पोल और OHE लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है । इस हादसे में 5 कर्मचारियों के घायल होने की ख़बर है और सभी को बालाजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है । जानकारी प्राप्त होते ही रायगढ़ और बिलासपुर से ऑफिसर मौके पर पहुंच गए है , और सुधार कार्य जारी है ।
जानकारी के मुताबिक रायगढ़ रेलवे स्टेशन के समीप कोतरारोड सिग्नल पर एक मालगाड़ी खड़ी हुई थी उसमे दूसरा इंजन लगाकर ले जाने की तैयारी चल रही थी । इस बीच भूपदेवपुर की ओर से आ रही मालगाड़ी ने उसे टक्कर मार दी । हादसे में दोनों ट्रेन में मौजूद कर्मचारी विनय कुमार गोड ( 52 ) , पवन कुमार ( 34 ) , ओपी दास ( 59 ) , मनीष कुमार ( 32 ) और रामअवतार कुमार ( 40 ) घायल हो गए । पहले उन्हें रेलवे अस्पताल में एडमिट किया गया था , जहां से उन्हें मेट्रो बालाजी हॉस्पिटल भेज दिया गया है ।