CG NEWS : सीएम बघेल ने बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप को दी बधाई, नौकरी के लिए किया आश्वस्त

दुर्ग – CG NEWS : छत्तीसगढ़ दुर्ग की बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास में जाकर मुलाकात करी। (Aakrshi Kashyap) आकर्षी ने बर्मिंघम में आयोजित राष्ट्रमंडल खेल में बैडमिंटन में सिल्वर मेडल लेकर छत्तीसगढ़ पहुंची थी। मुख्यमंत्री बघेल ने आकर्षी को उसकी सफलता के लिए बधाई दी वही मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की बेटियां अब विदेशों में प्रदेश का मान बढ़ा रहीं हैं।

आपको बता दे कि आकर्षि कश्यप को हाल ही में राष्ट्रमंडल गेम्स 2022 बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में बैडमिंटन के टीम चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ है। दुर्ग की 21 वर्षीय आकर्षी कश्यप छत्तीसगढ़ की ऐसी पहली बैडमिंटन की खिलाड़ी हैं, जिसने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में हिस्सा लिया था। ( Commonwealth games 2022 )

सीएम ने नौकरी के लिए किया आश्वस्त

सीएम बघेल ने बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप को दी बधाई

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल के साथ मुलाकात में सीएम ने आकर्षी कश्यप को देश के लिए सिल्वर मेडल लाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने कहा कि आकर्षी ने अपनी खेल प्रतिभा से पूरे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है, जो हम सभी प्रदेशवासियों के लिए गौरव की बात है। वही मुख्यमंत्री ने आकर्षी कश्यप को उनकी उपलब्धि के प्रोत्साहन के लिए राज्य शासन की ओर से शासकीय नौकरी प्रदान करने भी आश्वस्त किया।

मीडिया के सामने आकर्षी ने जताई थी इच्छा

दरअसल छत्तीसगढ़ अपने घर लौटने के बाद आकर्षी कश्यप ने एक मीडिया में कहा था, कि छत्तीसगढ़ में खेलों के लिए एक अच्छे वातावरण की आवश्यकता है। वहीं उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार सबा अंजुम दीदी की तरह सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें, तो हम और अच्छा कर सकते हैं। भिलाई में अच्छे बैडमिंटन कोर्ट नहीं हैं,लेकिन रायपुर में अब कोर्ट का निर्माण हो रहै है।।

आकर्षी ने मुख्यमंत्री को भेंट की कॉमनवेल्थ टी शर्ट

मुलाकात के इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल को आकर्षी ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत के लिए पदक व मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर युक्त टी-शर्ट उपहार स्वरूप भेंट करी। वहीं इस दौरान आकर्षी ने सीएम भूपेश बघेल को अगली बार गोल्ड मेडल जीतने का वादा करते हुए 2024 में आयोजित होने वाले ओलंपिक गेम की तैयारियों की जानकारी भी दी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!