छत्तीसगढ़- केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण अग्निवीर योजना में भर्ती के लिए आवेदन शुरु हो गए हैं। जिसके तहत छत्तीसगढ़ के युवा अभ्यर्थी भी इस योजना से जुड़कर देश की सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। वही इस बार योजना में महिलाओं के लिए भी विभाग ने सुनहरा अवसर निकाला है।
भारतीय थल सेना छत्तीसगढ़ प्रदेश से बहुत ही जल्दी बड़ी संख्या में महिलाओं की भर्ती की भी (Agniveer Yojna) करेगी। (Agniveer female candidate vacancy )सेना में करीब 2000 पदों पर महिला अग्निवीरों की भी भर्ती करी जानी है। इसके लिए भारतीय थल सेना की ओर से विभागीय विज्ञापन भी जारी कर दिए गए हैं। (Agniveer online Application)
जानिए कैसे और कहा करे आवेदन
(Agniveer Registration Form) छत्तीसगढ़ में अग्निवीर युवाओ की पहली भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए इस भर्ती रैली का आयोजन रायपुर में करा जाना है । फिलहाल अभी इसकी तारीख तय नहीं है, लेकिन भर्ती के आवेदन की विभागीय प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । इसके लिए भारतीय थल सेना (Indian Army) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सेना की तैयारी कर रहे युवा अपना पंजीयन कर इस के लिये आवेदन कर सकते है। आवेदन की यह प्रक्रिया तीन सितम्बर तक चलनी है। वही अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्निवीर ऑनलाइन पंजीयन करने के बाद भर्ती के लिए प्राप्त आवेदनकर्ताओं को प्रवेश पत्र के साथ रैली के लिए चयनित स्थान की जानकारी तारीख और समय के साथ आवेदक के पंजीकृत ईमेल (Email) में 1 नवंबर से 5 नवंबर 2022 के बीच में भेज कर सूचना दे दिया जाएगा। आपको बता दे कि इस भर्ती रैली के लिए अभ्यर्थियों के आयु की गणना 01 अक्टूबर 2022 की स्थिति में ही की जानी है। रैली के लिए आवेदकों के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता पासबुक, आईडी, ई – मेल और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है।
आप अग्निवीर योजना में भर्ती के लिए नीचे दिए इस लिंक पर जाकर भी आवेदन कर सकते है :-
https://joinindianarmy.nic.in/Authentication.aspx
रैली एवं भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए यहाँ करे सम्पर्क
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्निवीर की भर्ती रैली निःशुल्क है । अभ्यर्थियों का चयन प्रक्रिया में आवेदक की अर्हता, योग्यता एवं भर्ती रैली में प्राप्त अंको के वरिष्ठता क्रम के आधार पर ही होगा। इस भर्ती रैली से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के फोन नंबर 0771-2965213 या जिला रोजगार कार्यालय, कबीरधाम के दूरभाष 07741-299344 अथवा भारतीय थलसेना की वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकते है । युवाओ को भर्ती रैली में सम्मिलित होने के लिए सर्वप्रथम ऑनलाइन पंजीयन और अपना नामांकन कराना पूरी तरह अनिवार्य है। (Agniveer Apply)
इन चार ट्रेड में होनी है भर्ती
सेना ने जो विवरण भेजा है उसके अनुसार अग्निवीरो की भर्ती चार ट्रेड में होगी जिसमे अग्निवीर जनरल ड्यूटी ( GD ) , अग्निवीर क्लर्क / स्टोर कीपर , अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेडमेन आदि शामिल है। चारो के लिए अलग – अलग शैक्षणिक योग्यता और मानक निर्धारित हैं। इसके अलावा इनके लिए आयु सीमा भी अलग – अलग होगी।
जानिए क्या है अग्निवीर योजना
केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गए अग्निपथ योजना (Agniveer scheme) के अंतर्गत देश के युवाओं को भारतीय सेना में शामिल करा जाना है। इस अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती किये गए युवाओ को अग्निवीर कहा जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा इस वर्ष लगभग 46000 अग्निवीरो की भर्ती भारतीय सेना में करा जाना है। इस योजना में अग्निवीर जवान सेना में 4 वर्षों तक अपनी सेवाएं प्रदान कर सकता है। 4 वर्ष पूर्ण करने के बाद अग्निवीर को रिटायरमेंट दिया जाएगा। अग्निवीरों को 30000 रुपए का वेतन प्रतिमाह दिया जाएगा। इसके अलावा अग्निवीरों को वह सभी लाभ मिलेंगे जो सेना के जवानों को दिए जाते है। (Agniveer male candidate)
जानिए अग्निवीरो को क्या लाभ मिलेंगे
साढ़े 17 से 23 वर्ष तक के भारतीय युवा अग्निवीर भर्ती योजना (Agniveer Bharti Yojana) में आवेदन कर सकते हैं। जवानों को 4 वर्ष की अवधि पूरी हो जाने पर उन्हें सेवा निधि प्रदान की जाएगी। जिसकी राशि 11.71 लाख रुपए होगी। इसके साथ ही इन अग्निवीरों को कई अन्य लाभ भी सरकार द्वारा प्रदान किए जाएंगे जिससे कि वह रिटायरमेंट के बाद अपने रोजगार की प्राप्ति कर सकें। वही इसके अलावा 25 प्रतिशत अग्निवीरों को भारतीय सेना में स्थाई नौकरी भी प्रदान करी जाएगी।
रायपुर रैली से संम्बन्धित जानकारी के लिए यहा नीचे विभागीय फॉर्म और नोटिफिकेशन करे डाउनलोड
Agniveer form download, Agniveer Raipur Raily Notification, Agniveer online form, (Agniveer Age Limit) (Agniveer Sallery)