वायरल वीडियो : शराब के नशे में धुत दिखे पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान की गायिकी के तो बहुत से फैन है , राहत अक्सर सुर्खियों में भी रहते है , फिलहाल सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो शराब के नशे में धुत नज़र आ रहे है वो वीडियो में अपने साथ खड़े शख्स को नुसरत फतेह अली खान कह रहे है , कहा जा रहा है कि वीडियो में उनके साथ जो शख्स है वो उनके चाचा नुसरत फतेह अली खान के मैनेजर है , वीडियो के सामने आते ही लोग अलग अलग प्रतिक्रियाए दे रहे है ।
देखे वीडियो।
नशे में धुत राहत फतेह अली खान वायरल वीडियो में अपने चाचा नुसरत अली खान के मैनेजर के कंधे पर हाथ रखे हुए है और फिर मैनेजर को गले लगाकर कहते हैं , ‘ हम एक हैं और हमेशा एक ही रहेंगे । ये मेरी जान हैं नुसरत फतेह अली खान । ‘
16 अगस्त को दी थी अपने चाचा नुसरत फतेह अली खान को श्रद्धांजलि
राहत फतेह अली खान ने 16 अगस्त को अपने चाचा उस्ताद नुसरत फतेह अली खान की 24वी डेथ एनीवर्सरी पर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी , राहत अक्सर अपने चाचा को याद करते है।