दुर्ग- (BSP) भिलाई इस्पात संयंत्र ने भिलाई के अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। भिलाई संयंत्र के प्रवर्तन विभाग ने ये करवाई की है। विभाग ने खुर्सीपार में फोरलेन के किनारे संयंत्र की बेशकीमती जमीन पर पिछले 18 वर्षो से अवैध रूप से काबिज महालक्ष्मी ट्रेडिंग (एमएलटी) और चंद्रा हैवी लिफ्टर्स के यार्ड एवं कार्यालय को सील कर दिया।
कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में हुई कार्यवाही, 11 करोड़ की भूमि बताई जा रही
कब्जेधारियों से इस परिसर और भूमि को खाली करने के लिए सम्पदा न्यायालय द्वारा 2004 में डिक्री पारित करी गयी थी। इसके परिपालन में खुर्सीपार पुलिस एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में यह सख्त कार्रवाई की गई है। आपको बता दे कि जिस परिसर को विभाग द्वारा सील लगाया गया है। उसमें 23593 वर्गफीट की भूमि अनाधिकृत रूप से कब्जेधारियों द्वारा भूमि कब्जा कर लिया गया था। वही बताया गया है कि इस भूमि का बाजार मूल्य लगभग 11 करोड़ रुपये का है। कार्रवाई के दौरान भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के अमला के साथ ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
वही इस कार्यवाही के दौरान वहा पर कब्जेधारियों द्वारा विरोध की भी स्थिति बनीं परंतु भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों के सामने उनकी एक भी नहीं चल पाई। इस कार्रवाई से संयंत्र की जमीनों पर अवैध रूप से काबिज अन्य रसूखदार अवैध कब्जाधारियों में भी हड़कंप मच गया है।
बीएसपी ने कहा जमीन पर अवैध रूप से थे काबिज
(BSP) भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग के प्रवर्तन विभाग के अनुसार भिलाई खुर्सीपार (Bhilai Khursipar) में फोरलेन रोड के किनारे बीएसपी (bhilai steel plant) की जमीन है। वही तेलहा नाला के समीप स्थित महालक्ष्मी ट्रेडिंग और चंद्रा हैवी लिफ्टर्स का यार्ड और कार्यालय भी बीएसपी संयत्र की जमीन पर संचालित है। वही प्रबंधन का दावा है कि उक्त बेशकीमती भूमि पर कब्जेधारियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था। इस परिसर को खाली करने के लिए बीएसपी के संपदा न्यायालय में मामला भी चला।
बीएसपी ने दी सख्त चेतावनी
बीएसपी की नगर सेवाएं विभाग के प्रवर्तन विभाग द्वारा लगातार बीएसपी BSP की भूमि पर अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ भिलाई में मुहिम चलाई जा रही है।
वही खुर्सीपार क्षेत्र के एरिया में लोगों द्वारा बीएसपी की भूमि पर अवैध कब्जा करने लोग प्रयासरत हैं। इसे देखते हुए ही बीएसपी के प्रवर्तन विभाग द्वारा कब्जाधरियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। प्रवर्तन विभाग ने लोगो को यह साफ स्पष्ट किया कि भिलाई इस्पात संयंत्र की देनदारियों का अतिशीघ्र भुगतान करें और कब्जेधारियों द्वारा किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा, मकान व आवास को शीघ्र छोड़ दें, अन्यथा वे इस प्रकार की कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।