Durg News : स्कूल जा रही दो छात्राओं को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी ठोकर, 1 की मौत दूसरी छात्रा गंभीर, आक्रोशित ग्रामीणों ने घण्टो किया हाईवे जाम

दुर्ग- भिलाई-रायपुर फोरलेन पर आज गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में एक स्कूल की छात्रा की मौत हो गई है। बताया गया है कि दो छात्राओं को नेशनल में तेज रफ्तार कंक्रीट भरी ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दिया। जिसके कारण घटना स्थल में एक छात्रा की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरे की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बताया गया है कि दोनों छात्र उरला की ओर से स्कूल जाने के लिए निकले थे।

वही इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन चालक को पकड़कर अपने साथ थाने ले गई। वही छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Durg News कुम्हारी : स्कूल जा रही छात्रा को ट्रक ने मारी ठोकर

जानकारी के मुताबिक वार्ड 31 उरला निवासी खुशी साहू और सलौनी दोनों जंजगिरी हाईस्कूल में 9वीं कक्षा की छात्रा है। दोनों छात्र उरला की ओर से स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे। पीछे से लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से आ रही वाहन ने दोनों छात्राओं को अपनी चपेट में ले लिया।

हादसे के बाद ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम

इस हादसे के बाद छात्रा के परिजनों एवं आस पास के ग्रामीणों ने भारी आक्रोश दिखाते हुए नेशलन हाईवे को 4 घंटे के लिए जा। कर दिया। अपनी मांगों को लेकर परिजन और ग्रामीण लगभग चार घंटों तक हाईवे की सड़क पर बीचों बीच विरोध में बैठे रहें जिससें वाहनों का आना जाना घण्टो तक बाधित था । जिसके कारण नेशनल हाईवे में आने जाने वाले वाहनों की लंबी लाईन लग गई जिस कारण से सभी राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस आक्रोशित भीड़ को आने नियंत्रण में करने सीएसपी सहित कुम्हारी थाना व भिलाई 3 थाना प्रभारियों के अलावा भारी संख्या में पुलिस के जवान घटनास्थल पर मौजूद रहें। वही प्रशासनिक अधिकारियों में कुम्हारी CMO जितेंद्र कुशवाहा व भिलाई 3 के निगम आयुक्त भी मौके पर मौजूद रहें ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!