अहिवारा- जैन श्री संघ अहिवारा द्वारा विशाल मेडिकल कैम्प का किया जा रहा आयोजन । यह कैम्प सेवा परमोधर्म की परिभाषा को चरितार्थ करने किया जा रहा है । जैन श्री संघ अहिवारा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कैम्प दिनांक 05 सितम्बर 2022 से लेकर 10 सितम्बर 2022 तक रहेगा । इसमें फिजियोथैरेपिस्ट नेचुरोपैथी रिसर्च , ट्रीटमेंट की संस्था जोधपुर के द्वारा जांच करी जाएगी।
आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस कैम्प में जांच व सलाह दी जाएगी जिसमे आप मात्र 50 रुपये के पंजीयन शुल्क के साथ इस शिविर का लाभ ले सकते है । जिनमे यदि आपका चलना – फिरना मुश्किल हो गया हो । आपके घुटनों की गादी घिस गई है । आपका सीढ़ी चढ़ना मुश्किल हो गया है ।
जिसमे बिना ऑपरेशन जर्मन टेक्नीक द्वारा निर्मित से Knee Brace किया जायेगा । इस शिविर में ब्लड प्रेशर , कमर दर्द , हाथ एवं पैरो का सुन्न रहना , शुगर सायटिका दर्द , जोडो का दर्द , थायराईड , पुराना सिर दर्द , लकवा , नींद न आना , गैस , कब्ज , घुटना दर्द , सर्वाकल दर्द , मोटापा का ईलाज किया जायेगा । किसी भी तरह के घुटने व कमर दर्द के रोगी एक बार इस कैम्प में सम्पर्क अवश्य करें ।
यह कैम्प अहिवारा जैन मंदिर , नगर पालिका अहिवारा के सामने लगाया जाएगा जंहा आप शिविर वाले दिन से समय सुबह 09:30 से 12:30 बजे और शाम 03:00 से 06:30 बजे तक संपर्क कर इस शिविर में स्वास्थ्य लाभ ले सकते है।
इस शिविर के सम्बंध में किसी भी प्रकार की विशेष जानकारी और पंजीयन के लिए आप आयोजक जैन श्री संघ अहिवारा के अध्यक्ष कैलाश नाहटा मो . 9300621303 , मेवीलाल बडेर मो . 9300273190 , धरमचंद बाफना मो . 9329122436 से संपर्क कर सकते है।