Raipur Crime: एक्सप्रेस-वे में मोबाइल लूटने के लिए व्यक्ति को चाकू मारा हुई मौत, 5 संदिग्ध बदमाशो को पुलिस ने लिया हिरासत में

रायपुर- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर लगातार अपराध का गढ़ बनते जा रहा है। आये दिन चाकूबाजी की घटना और बढ़ते जा रही हैं। एक बार फिर से राजधानी रायपुर की एक्सप्रेस-वे खून से सन गयी। दरअसल शुक्रवार की देर रात को कुछ बदमाशों ने चाकू मारकर घायल करके एक व्यक्ति से मोबाइल की लूट की घटना को अंजाम दिया है।

Raipur Crime

घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जंहा उसका इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस मामले में रायपुर पुलिस ने 5 संदेहियों को अपनी हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। चूंकि एक्सप्रेस-वे पर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगे होने कारण से पुलिस को अपराधियों को पकड़ने में बड़ा चेलेंज झेलना पड़ रहा था। घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र की है।

इसके पहले भी ही चुकी है हत्या और लूट

सबसे बड़ी उल्लेखनीय बात यह है कि कुछ दिन पहले ही खम्हारडीह थाना क्षेत्र इलाके के शंकर नगर स्थित इस एक्सप्रेस-वे में हत्या और लूट की वारदात घटी है। यह एक्सप्रेस-वे सड़क अपराधियों के लिए घटना को अंजाम देने का सबसे आसान टारगेट बन चुका है। इस सड़क में न रात में स्ट्रीट लाइट होती है और ना सीसीटीवी कैमरा और ना ही पुलिसिंग की कोई नाईट गश्ती होती है। जिस कारण से अपराधी राजधानी की सड़कों में बेखौफ होकर हत्या और लूट जैसी गंभीर वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!