कोरोना के इस आपदा के बीच फ्रांस ने भारत के साथ हर कदम में खड़े होने की बात कही है। फ्रांस ने कहा है कि वह इस संकट के दौर में भारत को हर तरह की मदद करने के लिए तैयार है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा, ‘मैं भारत के लोगों के साथ खड़े होने का संदेश देना चाहता हूं। कोरोना वायरस की इस नई लहर के चलते बड़ा संकट खड़ा हो गया है। इस संघर्ष में फ्रांस आपके साथ है। हम आपको किसी भी तरह की मदद देने के लिए तैयार हैं।’ भारत को राफेल फाइटर जेट बेचने वाले फ्रांस ने आतंकवाद समेत कई मामलों में पहले भी भारत के साथ होने की बात कही है।