रविवार को बनारस घराने के मशहूर सिंगर पद्मविभूषण सम्मानित पंडित राजन मिश्र का निधन हो गया । उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें दिल्ली के सेंट स्टीफंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राजन मिश्र कोरोना से भी संक्रमित थे। इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा ।कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है की उन्हें अस्पताल में वेंटीलेटर नहीं मिल सका।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मिश्र के निधन पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा की ” शास्त्रीय गायन की दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले पंडित राजन मिश्र जी के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है।बनारस घराने से जुड़े मिश्र जी का जाना कला और संगीत जगत के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं ” संगीत जगत से लता मंगेशकर , श्रेया घोषाल , विशाल डडलानी ,अदनान समी ने भी राजन मिश्र की मौत पर शोक जताया है।
शास्त्रीय गायन की दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले पंडित राजन मिश्र जी के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है। बनारस घराने से जुड़े मिश्र जी का जाना कला और संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति!
— Narendra Modi (@narendramodi) April 25, 2021
Mujhe abhi pata chala ki bahut guni shastriya gayak Padma Bhushan Sangeet Natak Akademi puraskar se sammanit Pandit Rajan Mishra ji Ka nidhan hua hai. Ye sunke mujhe bahut dukh hua. Ishwar unki aatma ko shanti pradan kare. Meri samvedanaayein unke pariwar ke saath hai.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) April 25, 2021
Pt. Rajan Mishra ji is no more with us.. End of an era. His music has been an integral part of my growing up. Really pains to know that he succumbed to covid followed by cardiac arrest. Heart breaking. Rest in peace 🙏🏻
— Shreya Ghoshal (@shreyaghoshal) April 25, 2021
