छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन विभाग ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए पार्षद और एल्डरमैन निधि का उपयोग करने की दी अनुमति

shiv dahariya
छत्तीसगढ़ – प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार कुमार डहरिया ने प्रदेश में स्थित भिलाई, रिसाली और बीरगांव को छोड़कर, प्रदेश के बाकि सभी नगर पालिक निगमों में कोरोना महामारी के तीव्र गति के रोकथाम और आम जन मानस को राहत पहुचाने के उद्देश्य से तकनिकी उपकरण के साथ आवश्यक उपाय एवं सामग्री क्रय करने हेतु अब पार्षद/एल्डरमैन निधि के व्यय करने की अनुमति प्रदान की है। मंत्री डॉ. शिव डहरिया की इस पहल से नगर निगम के वार्डों में कोरोना संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी।
नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने बताया कि कोविड 19 के संक्रमण को रोकने और मरीजों के समुचित उपचार की दिशा में प्रदेश के श्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में प्रभावी कदम उठाये जा रहे है। उनके द्वारा लगातार जमीनी स्तर पर अधिकारियों के साथ संपर्क बनाकर हर कार्यो की समीक्षा की जा रही है। अस्पतालों में ऑक्सीजन के साथ वेंटीलेटर की उपलब्धता को भी सुनिश्चित किया जा रहा है ।

जबकि इस समय महामारी का प्रकोप और संक्रमण बहुत ज्यादा है, ऐसे में शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर पार्षद/ एल्डरमैन भी निरन्तर सक्रिय होकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं जिसके अंतर्गत पार्षदों/ एल्डरमैन को वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए निधि का उपयोग कर कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए सुसंगत उपकरण एवं अन्य सामग्री के क्रय करने की अनुमति प्रदान किया जा रहा है जिसमे आम जनता तक सहयोग पहुंच सक।

उन्होंने बताया कि नगरीय निकाय प्रशासन सभी विभागों द्वारा नगर पालिका निगम क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, साफ-सफाई के साथ – साथ सेनेटाइजेशन का कार्य भी निरंतर चल रहा है। नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के अंतर्गत सभी स्वच्छता कर्मचारी भी लॉकडाउन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिसके साथ ही सभी नगर पालिका निगम क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर कोरोना रोकथाम के प्रयास किए जा रहे हैं।

पूर्व में नगर पालिक निगम को महापौर निधि से 50 लाख रुपए तक व्यय करने की अनुमति प्रदान की गई है। इस संबंध में निगम आयुक्तों को स्वीकृति पत्र प्रेषित कर दिया गया है और कोरोना के रोकथाम, जरूरी उपकरण तथा अतिआवश्यक सामग्री क्रय करने की अनुमति पहले दी गई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!