छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर से लगे गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच 4 घंटे तक मुठभेड़ चली जिसमे सुरक्षाबलों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया है।
Image courtesy- Dainik Bhaskar
जानकारी अवं खबरों के मुताबिक महारष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के एटापल्ली में नक्सलियों की मौजूदगी की सुचना प्राप्त हुई थी जिस आधार पर C-60 फोर्स के जवान सर्च पर निकले थे , बुधवार करीब सुबह 6:30 बजे जांबिया-गट्टा के जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने जवानो पर फायरिंग शुरू कर दी जवाबी कार्यवाही में जवानो की मुठभेड़ नक्सलियों के साथ 4 घंटे तक चली जिसमे 2 नक्सली ढेर कर दिए गए। मारे गए नक्सलियों के नाम वीरेन्द्र नरोटी अवं अजय नरोटी बताया गया है यह मुठभेड़ जांबिया-गट्टा पुलिस चौकी से लगभग 12 किलोमीटर दूरी पर हुई , मुठभेड़ के बाद जगह का मुआयना करने पर दोनों नक्सलियों के शव मिले।
करीब 5 दिन पहले 23 अप्रैल को रात्रि 12:30 के आसपास नक्सलियों ने कांकेर जिले से 14 किलोमीटर दूर स्थित महाराष्ट्र के जांबिया-गट्टा थाने में हमला कर दिया। जहा करीब 100 से अधिक नक्सली हमला करने पहुंचे थे , नक्सलियों ने हाथ से बना राकेट लांचर भी दागा , जो पुलिस परिसर के निर्माणाधीन भवन में गिरा जिसमे विस्फोट नहीं हो सका।
Image courtesy- Dainik Bhaskar