कोरोना के दूसरी लहर से पूरा देश आज जूझ रहा है । छत्तीसगढ़ में भी कोरोना की स्थिति पर अभी नियंत्रण नही पाया गया है ,अस्पतालों में बेड की कमी है , वेंटिलेटर एवं ऑक्सीजन सिलिंडर की भी कमी है ।कोरोना महामारी को लेकर लोगो के मन मे बहुत सवाल से रहते है ,बहुत से लोगो को यह ही पता नही होता कि उन्हें अस्पताल कब जाना चाहिए , इन्ही सवाल का जवाब दिया है डॉक्टर ओ.पी सुंदरानी ने इस वीडियो में।
(Video courtesy: Twitter handle of CMO chhattisgarh)