कोरोना का प्रकोप अभी भी देश मे बना हुआ है , रोज लाखो की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे है , लोगो की मदद के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी किया जा रहा है। लेकिन कुछ लोग सोशल मीडिया का दुरुपयोग फ़र्ज़ी जानकारी फैला कर भी कर रहे है।
नीबू के रस से कोरोना वायरस खत्म करने का दावा फ़र्ज़ी।
अभी कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक बाबा का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वे दावा कर रहे है कि नीबू की बूंदे नाक में डालने से कोरोना से छुटकारा मिल जाएगा । ये दावा करते हुए वीडियो में कहा गया है कि उन्होंने ये उपाय बहुत से लोगो पर किया है जिसका उन्हें बहुत अच्छा रिजल्ट मिला है , PIB fact check के ट्विटर हैंडल में इस वीडियो को फ़र्ज़ी बताया गया है और कहा गया है कि इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नही है।
सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि नाक में नींबू का रस डालने से #कोरोनावायरस तुरंत ही खत्म हो जाएगा#PIBFactCheck:- वीडियो में किया गया दावा #फर्जी है। इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि नाक में नीबू का रस डालने से #Covid19 को खत्म किया जा सकता है pic.twitter.com/cXpqzk0dCK
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 1, 2021
देश बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रहा है इस बीच इस तरह की फ़र्ज़ी जानकारी शेयर करने से लोगो को बचना चाहिए।