नगर निगम रायपुर द्वारा शुरू की गई एक नई पहल “ऑक्सीजन ऑन व्हीलस” का मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल शुभारम्भ ; निशुल्क राशन एवं निशुल्क घर पहुंच एम्बुलेंस सेवा भी लांच।

नगर निगम रायपुर ने कोरोना के इस मुश्किल समय मे तीन महत्वपूर्ण सेवाएं प्रारम्भ की है जिसका शुभारम्भ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे नगर निगम रायपुर तत्परता एवं जिम्मेदारी के साथ काम कर रहा है एवं लोगो को सुविधाएं मुहैया करा रहा है।

तीन महत्वपूर्ण सुविधाओ की शुरुआत की गई।

होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना से संक्रमित मरीजो को निशुल्क घर पहुंच ऑक्सीजन सेवा ” ऑक्सीजन ऑन व्हील ” सेवा के तहत उपलब्ध कराई जाएगी । ऐसे मरीज जिनका ऑक्सीजन सेचुरेशन सामान्य से कम है उन्हें इस सेवा के जरिये ऑक्सीजन कंसेंट्रेटेर उपलब्ध कराया जाएगा ।

लॉकडाउन में प्रभावित गरीब परिवारों को सूखा राशन वितरण किया जाएगा , नगर निगम द्वारा लगभग 7000 फ़ूड पैकेट बनाये गए है जिन्हें अलग – अलग गाड़ियों से मुख्यमंत्री की वर्चुअल मौजुदगी में रवाना किया गया अब ये पैकेट्स स्थानीय पार्षदों एवं जोन अधिकारियों की मदद से गरीबो को बाटें जाएंगे।

ठीक हो चुके कोविद पेशेंट को हॉस्पिटल से घर पहुचने एवं संक्रमित मरीज को घर से हॉस्पिटल लाने के लिए निशुल्क एम्बुलेंस सेवा का भी शुभारंभ किया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!