( देवेंद्र देवांगन) डोंगरगांव- देश के सशस्त्र बलों में अग्निवीरों की भर्ती से देश आंतरिक एवम बाहरी मामलों में ताकतवर होगा। उक्त विचार नगर पंचायत डोंगरगांव के युवा पार्षद एवम जिला भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री डिकेश साहू ने दिए हैं।
उन्होंने कहा कि यह योजना सेना में अपनी सेवा देने के इच्छुक बेरोजगार युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है जिससे वे देश की रक्षा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं। विपक्ष के द्वारा किए जा रहे विरोध पर टिप्पणी करते हुए उन्होने कहा कि विपक्ष के पास कोई भी वाजिब कारण नहीं है जिससे वे विरोध कर रहे हैं।
अकारण ही देश की जनता के मन में भ्रम फैलाने का काम विपक्ष कर रहा है ऐसे में उन्होने देश के नागरिकों से अपील किए हैं कि किसी के भी भ्रम में ना पड़ कर हमे निष्ठा पूर्वक देश की गरिमा का सम्मान करते हुए अग्निवीरो का उत्साह वर्धन करना चाहिए तथा इस योजना का समर्थन करना चाहिए।
युवाओं के आर्थिक विकास के पहलू पर व्यक्तव्य देते हुए साहू ने कहा कि चार वर्षों के बाद जब कोई अग्नीवीर वापस आएगा तो उनके पास लाखों का बजट होगा जिससे नए उद्योग, व्यापार, संस्थान इत्यादि का संचालन करने के साथ साथ अन्य शासकीय विभागों में नौकरी कर वे देश के विकास में सहयोगी भी बन सकते हैं।