महारैली ब्लॉक तहसील जिला मुख्यालय मे आह्वान , छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन , कलम बंद और काम बंद कर करेंगे प्रदर्शन


(देवेंद्र देवांगन) डोंगरगांव – DA और HRA के आंदोलन में सहायक शिक्षक फेडरेशन भी निभाएगा अपनी भूमिका ब्लॉक संयोजक राजकुमार ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष रमेश साहू कोषाध्यक्ष प्यारे लाल साहू ने किया आह्वान हक की लड़ाई के लिए शिक्षक जरूर खड़े हों डोंगरगांव – 29 जून गृह भाड़ा भत्ता को लेकर प्रदेश भर के कर्मचारी 29 जून को हड़ताल पर रहेंगे कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने भी कल महंगाई भत्ता और HRA को लेकर होने वाले प्रदर्शन को अपनासमर्थन दिया है सहायक शिक्षक फेडरेशन के ब्लॉक संयोजक व जिला महामंत्री श्री राजकुमार ठाकुर ने सभी शिक्षकों को आह्वावान किया है कि वो अपने हक की लड़ाई के लिए जरूर खड़ा हों ।

सहायक शिक्षक फेडरेशन से जुड़े सभी शिक्षक एक दिवसीय अवकाश लेकर महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता की आवाज बुलंद करेंगे । सहायक शिक्षक फेडरेशन के महामंत्री ने बताया कि प्रदेश के कर्मचारी इन दिनों खूब आक्रोषित है। उन्हें न तो केंद्र के समान महंगाई भत्ता मिल और न ही गृह भाड़ा भत्ता दिया जा रहा है प्रदेश सरकार की उपेक्षा से कर्मचारियों में असंतोष एवं आक्रोश है । दिन -प्रतिदिन बढ़ती महंगाई और कम महंगाई भत्ते ने राज्य कर्मचारियों को आंदोलन के लिए विवश कर दिया है ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!