अहिवारा : भारी वाहनों के प्रवेश पर लगे रोक , शिवसेना ने सौपा ज्ञापन

अहिवारा – शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के आदेश अनुसार शिवसेना अहिवारा नगर अध्यक्ष योगेश साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शिवसेना ने दुर्ग जिलाधीश के नाम अहिवारा नंदिनी थाना प्रभारी को ज्ञापन सौप कर बताया कि नगर के बीच से निकलने वाले लोडिंग व भारी वाहन सहित बेतरतीब पार्किंग से यातायात प्रभावित होता है। तेज गति से निकलती ट्रक डस्ट भरी लोहे की राड बड़े गोल्फ जैसे मोटे लकड़ी धान बोरी सीमेंट ट्राली वैलेंस हरण भी समस्या पैदा करती है। ऐसे में दुकानदारों सहित राहगीरों को भी परेशानी का सामना करने के साथ रोड क्रॉसिंग वायर को तोड़ते हुए निकलते ट्रक ही दुर्घटना की आशंका रहती है।

सबसे ज्यादा परेशानी का नगर में कुछ धार्मिक त्योहार जुलूस जैसे कार्यक्रम सैकड़ो की संख्या में बाजार भरे रहते हैं! तथा रातों में भी अंधा-धुंध गति से निकलते बड़े-बड़े गाड़ियां 14 चक्का, कंटेनर एलपी, सीमेंट फैक्ट्री, से व अन्य वाहन सहित सीमेंट के कैप्सूल बनते हैं।व नगर के मुख्य स्थान सुभाष चौक बड़े-बड़े व्यापारियों का पार्किंग की व्यवस्था बना है! ऐसे में बस एंबुलेंस जैसी सेवाएं जाम हो जाती है!ऐसे में जहां समय में पहुंचना है वहां नहीं पहुंच पाती छोटी सी नगर में बड़े बड़े वाहन को पाबंदी लगाया जाए!शिव सैनिकों ने मांग किया है वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए स्थायी रूप से पुलिस जवानों को तैनात करना होगा! व नो पार्किंग का बोर्ड लगाना होगा तभी रफ्तार पर कुछ लगाम लग सकती है। शिवसेना ने अपने ज्ञापन में कहा आशा है कि नगर के पुलिस इस पर सख्ती से कार्रवाई करेगी एक दिन की कार्रवाई से कुछ नहीं होने वाला! ज्ञापन सौपने वालो में से प्रमुख रूप से अहिवारा नगर अध्यक्ष योगेश साहू,होमन सिंह,आदित्य,यादव,छगन यादव,सुभाष यादव,भूपेश धनकर,निखिल यादव एवं शिवसेना के कार्यकर्ता थे।।

Leave a Reply

error: Content is protected !!