अहिवारा- दुर्ग जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत साहू , उप पुलिस अधीक्षक संजय पुंढीर के निर्देशानुसार नंदिनी अहिवारा पुलिस के द्वारा चोरी , नकबजनी की रोकथाम हेतु थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग , निगरानी एवं गुण्डा बदमाश चेकिंग लगातार किया जा रहा था। जिसके तारतम्य में दिनांक 09.07.2022 को नंदिनी पुलिस को एक मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि अहिवारा शासकीय अस्पताल के पास एक व्यक्ति मोबाईल ब्रिकी करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है ।
जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल नंदिनी थाना प्रभारी द्वारा नंदिनी नगर से टीम गठित कर टीम को मोबाइल विक्रेता के बारे में पता तलाश हेतु रवाना किया गया। जिसके बाद पुलिस के टीम के द्वारा आरोपी शुभम राजभर एवं रवि पटेल उर्फ जय प्रकाश पटेल को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
जानिए कहा और कैसे मोबाइल लेकर भागते थे आरोपी
नंदिनी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरिपियो को थाने में लाकर उनसे पुछताछ करि गयी जिस पर उनके द्वारा ग्राम अहेरी एरोड्रम के पास एक सायकल सावर व्यक्ति का मोबाईल एमबाई कंपनी का चोरी कर भागना तथा ग्राम अछोटी के पास एक स्कुटी सवार महिला जो मोबाईल में बात करते जा रही थी। उसका मोबाईल ओप्पो कंपनी का माडल ए 9 को चोरी करना तथा छावनी चौक के पास रोड़ में मोबाईल में बात कर रहे व्यक्ति को मोबाईल रेडमी कंपनी का एवं बाफना पेट्रोल पंप के पास एक मोटर सायकल सवार व्यक्ति को मोबाईल ओप्पों का एवं नंदिनी टाउनशीप में शाम को पदैल वाक करने वाली एक महिला रियल मी कंपनी तथा पावर हाउस ओवर ब्रिज के पास मोटर सायकल सवार एक व्यक्ति का एम आई कंपनी का तथा नंदिनी टाउनशीप में अय्यपा मंदिर के पास शाम को बात कर रही महिला मोबाईल विवो कंपनी एवं एक स्कुटी सवार महिला अहिवारा से कुम्हारी जा रहा थी जिसका मोबाईल को बायपास रोड़ के पास चोरी का भाग जाना बताया गया।
अपचारी बालक के पेश करने पर विभिन्न कंपनी के 04 नग मोबाईल एवं अरोपी शुभम राजभर के पेश करने पर 02 नग मोबाईल एवं घटना में उपयोग किये गये मोटर सायकल सीजी 07 सीजी 5611 तथा आरोपी जयप्रकाश पटेल उर्फ रवि पटेल के पेश करने पर 02 नग रेडमी कंपनी का मोबाईल जुमला कीमती 2,00,000 रू को जप्त किया गया है ।
वही आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा का घटित करना सबूत पाये जाने से मौके पर गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 41 ( 1 + 4 ) दप्रस / 379,34 भादवि के तहत् कार्यवाही कर अरोपीयों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय प्रस्तुत में किया गया है । मोबाईल के वास्तविक स्वामी की पता तलाश किया जा रहा है । उक्त कार्यवाही में विशेष रूप से निरीक्षक राजेश मिश्रा , प्रआर धनेन्द्र पाण्डेय , आरक्षक कमल परगनिहा , युगल देवांगन की साराहनी भूमिका रही है ।
देखिये जप्त किये गए मोबाइल की डिटेल