अहिवारा ब्रेकिंग : शातिर मोटर सायकल चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार , बस स्टैंड अहिवारा से चोरी कर गाड़ी का नंबर बदल कर घूम रहा था आरोपी

अहिवारा- नंदिनी पुलिस द्वारा नगर व आस पास में बढ़ती चोरी व आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए अपराधियों की धर पकड़ शुरू कर चुकी है। दुर्ग पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव एवं अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत साहू , उप पुलिस अधीक्षक संजय पुंढीर के द्वारा चोरी , नकबजनी की रोकथाम हेतु थाना क्षेत्र में पेट्रोलिग , निगरानी एवं गुण्डा बदमाश चेकिंग लगातार किया जा रहा है।

आरोपी युवक एवं उसके द्वारा चोरी करि गयी बाइक के साथ नंदिनी थाना की टीम

इसी कड़ी में नंदिनी पुलिस द्वारा एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल दिनांक 25.12.2020 को प्रार्थी आकाश कुमार साव पिता विनय कुमार साव निवासी जय अम्बे किराना स्टोर वार्ड क्रमांक 38 सरोरा थाना उरला के द्वारा अपनी 220 बजाज पल्सर गाड़ी में बैठकर अपने एक परिचित के साथ मिलने अहिवारा आया हुआ था।

जिसके बाद प्रार्थी की गाड़ी अहिवारा बस स्टैण्ड के पास से मोटर सायकल पल्सर 220 नम्बर सीजी 04 एल जेड 0621 को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा वहा से चोरी कर ली गयी थी।

जिसकी रिपोर्ट पर थाना नंदिनी नगर में अपराध क्रमांक 09/2021 धारा 379 भादवि कायम कर जॉच विवेचना में लिया गया था।

गिरफ्तार आरोपी अनिल साहू के बारे में पुलिस ने बताया कि वह काफी शतीर किस्म का था जिसके द्वारा गाड़ी का नम्बर प्लेट को बदल कर वह गाड़ी को बेफिक्र होकर चला रहा था। जिसे मुखबीर के सूचना के आधार पर आरोपी अनिल साहू पिता स्व ० इंदल साहू उम्र 26 साल वार्ड नंबर 05 सुभाष चौक अहिवारा थाना नंदिनी नगर जिला को पकड़कर पुछताछ किया गया।

पूछताछ में आरोपी द्वारा प्लसर वाहन चलाने की शौक होने के कारण बस स्टैण्ड अहिवारा से चोरी करना कबूल किया वही पुलिस द्वारा उसके पास से उक्त गाड़ी बजाज पल्सर क्रमांक सीजी 04 एल जेड 0621 को जप्त किया गया है । जिसके बाद आरोपी अनिल कुमार के द्वारा चोरी का अपराध किये जाने की घटना घटित करने के सबूत पाये जाने से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है । प्रकरण में विवेचना जारी है ।

उक्त कार्यवाही में नंदिनी थाना के निरीक्षक राजेश मिश्रा उप निरीक्षक जी.एस. यादव एवं आरक्षक 52 दिनेश मंडावी , 1178 मानिकचंद के सराहानी भूमिका रही है ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!