अहिवारा ब्रेकिंग : खबर का असर , DAV स्कूल प्रबंधन ने 3 दिन का अवकाश किया घोषित , प्रिंसिपल सहित एक स्टाफ कोविड पॉजिटिव

दुर्ग – अहिवारा नंदिनी माइंस स्थित DAV पब्लिक स्कूल ने आखिरकार व्हाट्सएप में मैसेज के जरिये पालको को बच्चो के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 3 दिन के लिए बंद रखने का फैसला लिया है। आपको बता दे कि इस खबर को पालको की शिकायत के बाद THE CG STATE TIMES ने प्रमुखता से इस समाचार को प्रकाशित किया था। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने 3 दिन तक स्कूल को बंद रखने का फैसला लिया है।

दरअसल DAV इस्पात पब्लिक स्कूल के टीचर स्टाफ , कोरोना की चपेट में आये थे , स्वास्थ खराब होने को लेकर लेकर यहा के स्टाफ ने अहिवारा स्थित स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपनी जांच करवायी थी। जिसके बाद दो लोगो के कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी मिली है । इस संबंध में जब हमारे मीडिया कर्मी ने अहिवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी से बात करि तो इस संबंध में बताया कि दो लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है।

Dav स्कूल नंदिनी माइंस अहिवारा

आपको बता दे कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने वालो में स्कूल के प्रिंसिपल के अलावा एक स्टाफ है। वही जानकारी मिली है कि कुछ टीचिंग स्टाफ के स्वास्थ भी ठीक नही है उनकी जांच के बाद की रिपोर्ट आना बाकी है जिसकी जानकारी हमे नही मिल पाई है । कुछ के पॉजिटिव केस आने की संभावना है ऐसा कहा जा रहा है । वही यह भी जानकारी मिली है कि स्कूल के एक दो बच्चे भी बीमार है जिन्हें हल्की खांसी के साथ सर्दी जुकाम है।

पालको में बच्चो के स्वास्थ्य को लेकर थी चिंता

स्कूल में कोविड केस आने की खबर बच्चो के अभिभावकों को जैसे ही लगी , सभी मे अपने बच्चो के स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त करि । वही पालको ने कहा था अब तक प्रबंधन द्वारा इस संबंध में कोई जानकारी पालको को नही दी गयी है। न ही केस आने के बाद स्कूल को कुछ दिन बंद करने को लेकर भी कोई नोटिस नही दिया है।

पालको की शिकायत के बाद प्रबंधन ने लिया फैसला

बच्चो के स्वास्थ्य को लेकर कई पालको ने चिंता जताई थी जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने बच्चो के स्वास्थ्य हित को देखते हुए 3 दिन तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है। प्रबंधन ने इस सबंध में व्हाट्सप्प मैसेज के जरिये पालको को सूचित कर दिया है।

उन्होंने कहा कि “प्रिय अभिभावक, शनिवार को स्कूल के मेंबर स्टाफ का कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। जिस कारण कोविड 19 के प्रोटोकॉल और स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए 3 दिन तक स्कूल बंद रहेगा। वही उचित स्वच्छता ( sanitization ) के बाद स्कूल 6 जुलाई 2022 (बुधवार) को खुल जायेगा।

देखिए क्या मैसेज सर्कुलेट किया गया

Dear Parents,

On Saturday noon two staff members of our school tested “COVID POSITIVE”
keeping in view the safety of all and COVID-19 protocol,
the school remain closed for three days.
After the proper sanitization the school will reopen on 06.07.2022 (Wednesday).”

Leave a Reply

error: Content is protected !!