अहिवारा: सी.एम.ओ. के खिलाफ लामबंद हुए कर्मचारी, नगर पालिका अहिवारा के कर्मचारी बैठे धरने पर, जन प्रतिनिधियों का मिल रहा समर्थन

दुर्ग – नगर पालिका परिषद् अहिवारा के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा दो माह का वेतन आहरण कर लिये जाने से नाराज समस्त कर्मचारियों ने प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है , जहां कर्मचारियों को दो माह से वेतन नहीं मिला है वहां प्रभारी सीएमओ द्वारा दो माह का वेतन एक साथ निकाले जाने से कर्मचारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ।

नगरपालिका के कर्मचारी CMO के खिलाफ धरना देते हुए।

साथ ही प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश तिवारी द्वारा कर्मचारियों को आये दिन अपशब्दों का उपयोग दुर्व्यवहार किये जाने से भी नाराज चल रहे हैं इस बीच धरना प्रदर्शन पर बैठे कर्मचारियों ने शासन से मांग की है कि जब तक प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश तिवारी का स्थानान्तरण नहीं हो जाता तब तक धरने पर बैठे रहेंगे , प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी के तानाशाही रवैये से परेशान नगर के अधिकतर जनप्रतिनिधियों ने भी कर्मचारियों के इस मांग का समर्थन किया है ।

अहिवारा नगरपालिका

ज्ञात हो कि प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश तिवारी के खिलाफ पहले भी धमधा नगर पंचायत व जामुल नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा इसी प्रकार धरना प्रदर्शन करके स्थानान्तरण कराया था ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!