अहिवारा : हीरो की दोपहिया वाहन ने बनाये माइलेज के रिकॉर्ड , नानेश मोटर्स द्वारा आयोजित माइलेज टेस्ट प्रतियोगिता में विजेताओं को दिए गए उपहार

अहिवारा- देश में बढ़ती पेट्रोल की दरों ने आम जनता की जेब खाली कर दी है ऊपर से नई गाड़ियों के माइलेज को लेकर भी आम आदमी परेशान रहता है। पर उसके उलट देश की सबसे मजबूत और सफल दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero moto corp हीरो मोटो कॉर्प ने अपने बी एस 6 मोटर साईकल मॉडल एच एफ डीलक्स एवम सुपर स्प्लेंडर की माइलेज टेस्ट अपने ग्राहकों व वाहन चालकों के लिए रखा था जिसमे दोनों गाड़ियों का स्टैण्डर्ड फॉर्मेट में राइडिंग करवाया गया नानेश मोटर्स अहिवारा के तत्वाधान में यह आयोजन नंदिनी मार्केट में किया गया जहां अलग अलग गांवों से 8 शोरूम कस्टमर्स अपनी हीरो मोटर साईकल के साथ पहुंचे और माइलेज टेस्ट कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिए शोरूम के कस्टमर्स ने स्टैण्डर्ड प्लेटफार्म पर गाड़ी चलाकर उत्तम परफॉर्मेन्स और माइलेज को परखा ,जिसमे एच एफ डीलक्स में एवरेज करीब 120 किमी प्रति लीटर का माइलेज निकल कर आया तो वहीं सुपर स्प्लेंडर में 95 किमी प्रति लीटर माइलेज आया ।

आपको बता दे हीरो मोटो कॉर्प कंपनी का अभी तक यह टेस्ट सभी ग्राहकों के लिए विभिन्न शहरों में किया जा रहा है उसी कड़ी में अहिवारा में भी यह आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नगर कांग्रेस व चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मंत्री कैलाश नाहटा एवम नगरपालिका के अध्यक्ष नटवर ताम्रकार जी , विद्यानंद कुशवाहा , झुमुक साहू सरपंच धमधा मंडल के अध्यक्ष , प्रेमचंद जैन , सुरेश पटनायक एवम नानेश मोटर्स अहिवारा के संचालक संतोष बाफना , आकाश बाफना एवम इंडियन हीरो भिलाई के मैनेजर कुलदीप सक्सेना की मौजूदगी में कार्यक्रम सफल रहा हीरो कंपनी का यह प्रोग्राम काफी सराहनीय रहा और लोगो ने माइलेज को लेकर हीरो की दो पहिया वाहनों की सराहना की जिसके बाद विजेताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

https://www.heromotocorp.com/en-in/

Leave a Reply

error: Content is protected !!