मुसेवला हत्या : अगर मेरे बेटे ने की है हत्या तो उसका एनकाउंटर कर दो , गलती की सजा मिलनी चाहिए

जगरूप सिंह का नाम आया है मुसेवाला कि हत्या में

मशहूर सिंगर व कांग्रेस लीडर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच में कई परते खुलते जा रही है । इसी कड़ी में कई संदिग्धों की भूमिका सामने आ गई है । गोल्डी बरार से लेकर बिश्नोई तक , कई आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम देने में अपना योगदान दिया । अब जांच के बाद एक और नाम सामने आया है , जगरूप सिंह आपको बता दे जगरूप तरनतारन का रहने वाला है । पुलिस को जगरूप के खिलाफ कुछ इनपुट मिले जिसके आधार पर उसे पकड़ने की तैयारी थी । उसे हिरासत में लेने जैसे ही पुलिस उसके घर पहुंची , वहां ताला लगा हुआ था ।

अगर मेरे बेटे ने की है हत्या , तो पुलिस उसका एनकाउन्टर कर दे

फिलहाल पुलिस जगरूप को तो गिरफ्तार नहीं कर पाई है , लेकिन जगरूप के परिवार ने मीडिया से बात करते हुए कई बड़े बयान दिए हैं । जगरूप के परिवार के मुताबिक 2017 में जगरूप सिंह को उसके परिवार के सदस्यों ने घर से बेदखल कर दिया था क्योंकि वो नशा करने का आदी था और अक्सर घर से ही पैसे चुराकर भाग जाया करता था । मीडिया को जगरूप की मां ने तो यहां तक कह दिया है कि अगर उसके बेटे ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की है तो पुलिस उसका एनकाउंटर कर दे , उन्हें कोई दुख नहीं होगा । जिसके बाद उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि अगर उसके बेटे ने कुछ गलत किया है तो उसे जरूर सजा मिलनी क्योंकि गलत का परिणाम गलत ही रहता है । फिलहाल अभी पुलिस को जगरूप सिंह की तलाश है , घर पर नहीं मिलने के बाद दूसरी जगहों पर उसे ढूंढने की तैयारी है ।

सिंगर के साथ फैन बन सेल्फी ली फिर मुखबिरी करी फिर हत्या कर दी गयी

वैसे पंजाब पुलिस ने सोमवार को एक केकड़ा नाम के शख्स को भी गिरफ्तार किया है । जानकारी के अनुसार उसने शूटर्स को वारदात वाले दिन ना सिर्फ गाड़ी मुहैया करवाकर दी थी , बल्कि सिंगर की मुखबरी भी की थी । यह व्यक्ति फैन बन मूसेवाला से मिला था और मुसेवाला के साथ सेल्फी खिंचवाई थी । फिर बाद में जब सिंगर मुसेवाला अपने घर से बाहर निकले तब केकड़ा ने शूटर्स को अलर्ट कर दिया जिसके बाद देखते ही देखते बीच सड़क पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई ।

हत्या का मास्टर माइंड बैठा है कनाडा में

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कारण की बात करें तो मुसेवाला के दुश्मन और उनकी दुश्मनी एक बड़ी वजह मानी जा रही है । इस हत्या और हमले का मास्टरमांड कनाडा में बैठा गोल्डी बरार बताया जा रहा है । गोल्डी बरार जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खास करीबी है । इन्होंने अपने दोस्त विक्की मिद्दूखेड़ा की मौत का बदला लेने के लिए ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!