अटल आवास की सीढ़ियां गिरी, रहवासियों में दहशत, आवासीय स्थिति बदतर हालात में,आप ने सौपा ज्ञापन

भिलाई- वार्ड क्रमांक 22 नालंदा ग्राउंड के पीछे सुंदर विहार अटल आवास में सीढ़ियों के गिरने से अटल आवास में निवासरत सभी लोग दहशत में है । यहां आवासों की स्थिति गंभीर हालत में है, यहां निवासरत जनता से जब बात की गई तब उन्होंने कहा कि हमे भय है आने वाले समय मे बारिश के समय यह पूरी बिल्डिंग कब गिर जाए कोई भरोसा नहीं है । निगम एवं नेता लोग वोट मांगने के समय सुविधाएं देने की बात करते है लेकिन हमारी समस्या का समाधान कोई नहीं करने आता ।

जोन आयुक्त के नाम सौपें गए ज्ञापन में आम आदमी पार्टी के चंद्रशेखर ने कहा कि नालंदा मैदान के पीछे अटल आवास में निवासरत लोगो द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ ब्लॉक की सीढ़ियां आज सुबह एकाएक भरभराकर गिर गई है । जिसमे “रमजान अंसारी” जी के परिवार को चोटें आई है एवं इनकी एक्टिवा मलबे में दब गई है । हमारे साथियों द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया एवं गम्भीर स्थिति को देखते हुए पत्र के माध्यम से आयुक्त महोदया को अवगत कराया जा रहा है । आने वाले दिनों में किसी प्रकार की जानमाल की हानि होने की गम्भीर आशंका है ।

के.ज्योति जी ने कहा कि इन्ही क्षेत्रों में सीवरेज (बेकलेन के गटर एवं नालियों) के पानी का बहाव निरन्तर सफाई न होने के कारण आम रास्तों पर हो रहा है, जिससे यहां की जनता को गंदगी भरे रास्तों पर चलकर आना जाना पड़ रहा है । जिससे यहां की जनता नारकीय जीवन जीने को मजबूर है । बारिश में यहाँ सांस लेना भी दूभर हो गया है ।

वैशाली नगर विधानसभा अध्यक्ष इब्राहिम खान ने कहा कि त्वरित कार्यवाही करते हुए यहां निवासरत जनता की समस्या का समाधान करने एवं किसी प्रकार की जानमाल की हानि होने से पहले गरीब जनता को उचित व्यवस्था मुहैय्या कराई जानी चाहिए ।

सभी नेता कहते है कि पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी सुविधाएं पहुंचाई जाना लक्ष्य है किंतु वर्तमान परिस्थितियों को देखकर ऐसा होता प्रतीत नही होता रहा है ।
पंक्ति का अंतिम व्यक्ति आज भी अपना सामान्य जीवन जीने की जद्दोजहद कर रहा है ।हम जनता को उनके अधिकार दिलाने हमेशा खड़े है ।ज्ञापन देने भागीरथी, सागर, योगेश, बलविंदर, दिनेश, चुम्मन एवं अन्य साथी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!