
भिलाई – भिलाई की सबसे बड़ी कालोनी चौहान टाउन में एक बेहद दर्दनाक घटना हुई यहाँ की लिफ्ट में एक बुजुर्ग महिला के दोनों पैर फंस गए जिसके कारण महिला के दोनों पैरों की हड्डी टूट गई । दुर्घटना की सूचना मिलते ही मैकेनिक को बुलाया गया और लिफ्ट को बंद करके बुजुर्ग महिला को लिफ्ट से बाहर निकाला गया इसके पश्चात महिला को ट्रीटमेंट के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है । DB की ख़बर के मुताबिक सावित्री देवी ( 60 वर्ष ) अपने फैमिली के साथ ऊपरी मंजिल में पहुंचने लिए लिफ्ट में चढ़ रही थी , उनके बेटा , बहू और नातिन तो लिफ्ट में चढ़ गए , लेकिन सावित्री देवी पूरी तरह से लिफ्ट में नहीं चढ़ पाईं , वह लिफ्ट में चढ़ ही रही थी और दरवाजा भी बंद नही हो पाया था उसी वक़्त लिफ्ट चलने लग गई जिससे सावित्री देवी गिर गईं और उनका पैर लिफ्ट के बाक्स से लटक गया । लिफ्ट उसी हालत में उनके पैरों को दबाते हुए सीधे 5वी मंजिल पर रुकी , बुजुर्ग महिला के दोनों पैर नीचे फंसे रहे । महिला के परिवार वालों के काफी कोशिश करने के बाद भी उनका पैर नही निकलाऔर चारों तरफ खून ही खून फैल गया , पैरों से बहुत ज्यादा खून बाह जाने के कारण महिला बेहोश हो गई । बाद में टेक्नीशियन की मदद से महिला को बाहर निकाला गया और उसके बाद निजी अस्पताल ले जाया गया , जहां उनके पैरों का ऑपरेशन किया गया । डाक्टरों के मुताबिक महिला के दोनों पैर बुरी तरह खराब हो गए हैं ।