भिलाई : एम्स की महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ , आरोपी कोई और नही पिता का डॉक्टर दोस्त है पुलिस ने किया गिरफ्तार , आरोपी शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में पदस्थ है

दुर्ग – AIIMS अस्पताल में काम करने वाली दुर्ग की एक महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है । महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ किसी और ने नही बल्कि उसके ही पिता के डॉक्टर दोस्त ने की है । जानकारी मिली है कि आरोपी डॉक्टर ने पीड़िता को बदनाम करने की धमकी भी दी थी , इस धमकी व बदनामी के डर की वजह से वह काफी दिन तक चुप थी ।

पर अब उस महिला डॉक्टर ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस में करि है पुलिस ने इस पर मामला दर्ज कर लिया है । वही पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को अपने हिरासत में ले लिया है ।

दरअसल ये मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है । इस मामले में भिलाई में रहने वाली 28 वर्ष की महिला डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत करि थी । अपने शिकायत में डॉक्टर ने बताया कि वह रायपुर AIIMS में काम करती है । उसने आरोप लगाया कि उससे डॉ.पी. के रथ ( 61 ) ने छेड़खानी करी है । महिला डॉक्टर द्वारा शिकायत में बताया कि डॉक्टर रथ उसके पिता का दोस्त है । जिसकी वजह से उसका हमारे घर में आना जाना लगा रहता था ।

नई कार में घुमाने को कहा जिसके बहाने छेड़छाड़ करी

पीड़िता डॉक्टर ने बताया कि दिसंबर के महीने में उसने एक कार खरीदी थी । उसी दरमियान डॉक्टर रथ उसके घर आये थे। तब आरोपी डॉक्टर ने कहा था कि तुमने नई कार खरीदी है । मुझे घुमाओ । पारिवारिक जान पहचान होने के कारण पीड़िता उसे अपने साथ कार में घुमाने ले गई थी । उसी दौरान डॉक्टर ने इस छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था । जिसका काफी विरोध करने के बाद पीड़िता वहां से घर आई थी ।

आरोपी डॉक्टर भिलाई के शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में पदस्थ है

महिला डॉक्टर द्वारा अपनी शिकायत में यह भी बताया गया कि इस घटना के बाद डॉक्टर ने उसे धमकी दी कि वह उसे बदनाम कर देगा । जिसकी वजह से वह डर गई थी । लेकिन बाद में पीड़िता ने अपने घर व परिवार में पूरे घटना के बारे में बताया था । जिसके बाद उसके परिजनों ने भी डॉक्टर को अपनी ओर से समझाईस दी थी । लेकिन इसके बावजूद भी आरोपी नहीं मान रहा था । जब भी मौका मिलता छेड़छाड़ करता था ।

उसकी इस हरकतों की वजह से ही परेशान होकर पीड़िता ने कुछ दिन पहले मामले की शिकायत पुलिस में की थी । जिसके बाद अब पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है । जानकारी के मुताबिक आरोपी डॉक्टर वर्तमान में शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में पदस्थ है और वह भिलाई में तालपुरी इलाके में परिवार के साथ रहता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!