दुर्ग – देर रात भिलाई में पुराने विवाद को लेकर भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष और कांग्रेसी नेताओं के बीच जमकर मारपीट हो गयी । आपको बता दे कि ये पूरी घटना पुलिस थाने के सामने हुई है । मारपीट का मामला बढ़ने पर पूरा थाना परिसर को पुलिस को छावनी में तब्दील करना पड़ा ।
इस मामले की जानकारी के बाद एसपी डॉ . अभिषेक पल्लव द्वारा खुद थाने में पहुंचकर बीजेपी नेताओं को कार्रवाई का आश्वासन देकर के मामले को शांत कराने का प्रयास किया गया ।
दरअसल यह घटना हनुमान मंदिर इंदिरा चौक रामनगर के पास की है । जानकारी के मुताबिक प्रवीण कुमार सोनी वैशाली नगर मंडल भाजपा का उपाध्यक्ष है । वह मंगलवार दिन कि सुबह फिटनेस वारियर जिम में एक्सरसाइज करने गया था , और जब वह जिम से बाहर आया तो सामने हनुमान मंदिर के पास कांग्रेसी नेता रिच्ची उर्फ गुरप्रीत सिंह और लक्की हंस उर्फ यस उसके ऊपर कमेंट करते हुए गाली – गलौज करने लगे थे । इस पर जब प्रवीण ने उनका विरोध किया तो उन लोगो ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी । इसके बाद दोपहर में वैशाली नगर पुलिस ने शिकायत पर दोनों आरोपी के खिलाफ धारा 294 , 323 , 506 , 34 के तहत मामला दर्ज करा ।
थाने में दर्ज हुई काउंटर एफआईआर
वही इस मामले में कांग्रेसी नेता के पक्ष से गुरप्रीत सिंह ( 34 वर्ष ) राम नगर वार्ड 19 ने भी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि , इंद्रा चौक के पास हनुमान मंदिर में वह पूजा करने गया था । मंदिर से बाहर आया तो भिखारियों को पैसे व प्रसाद दे रहा था । इसी बीच सामने खड़े प्रवीण सोनी और पवन सिंह ने उसके ऊपर कमेंट पास किया । जिस पर पूछने पर गाली – गलौज कर जैक रॉड से उसके ऊपर हमला कर दिया जिस कारण से उसके सिर में चोट आई है । जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रवीण सोनी , पवन सिंह के खिलाफ भी धारा 294,323 , 34 के तहत मामला दर्ज किया है ।
भाजपा नेत्री ने गाली गलौज और गलत हरकत करने का लगाया आरोप
इन दोनों गुटों में मारपीट के बाद मंगलवार की शाम को एक बार फिर से मामला तूल पकड़ने लगा । जिसमे भाजपा नेता के पक्ष में बजरंग दल व भाजपा के नेता और महिला नेत्री भी पहुंच गए । इस दौरान कांग्रेस के कुछ नेताओं का भी वहां पहुंचना शुरू हो गया । इसके बाद भाजपा और कांग्रेसी नेताओं के बीच में एक बार फिर जमकर मारपीट हुई । जिसके बाद भाजपा नेत्री ने भी अपनी शिकायत दर्ज कराई है कि कांग्रेसी नेता व उसके साथियों ने उसके लिए अश्लील शब्दों का प्रयोग किया और उसके साथ गलत हरकत की है । हालांकि जब थाने का CCTV कैमरे का फुटेज चेक किया गया तो उसमें ऐसा कुछ भी नहीं दिखा ।
भीड़ को हटाने पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग
घटना के तूल पकड़ते ही देर शाम तक भाजपा की तरफ से कई नेता वैशाली नगर थाने में पहुंच गए थे । जिसे देखते बहुए थाने में 100 से अधिक पुलिस बल व कई थानों के प्रभारी भी मौके पर पहुंचे थे । इस दरमियां दुर्ग एसपी डॉ . अभिषेक पल्लव ने खुद बीजेपी नेताओं को CCTV का फुटेज दिखाया , और जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है । इसी दौरान कुछ भाजपा समर्थक एसपी व अन्य पुलिस अधिकारियों पर सत्ता पक्ष से मिले होने और कार्रवाई न करने की बात कहते हुए थाने के बाहर नारे बाजी करने लगे । जिसक पुलिस ने सभी को वहां से सामान्य बल प्रयोग करके खदेड़ा , तब जाकर के मामला शांत हुआ ।