भिलाई : BSP प्रबंधन पर करवाई की मांग दिल्ली से भी उठने लगी , नही थम रहा BSP प्रबंधन का विरोध

भिलाई – विगत दिनों BSP प्रबंधन द्वारा भिलाई में एक हनुमान मंदिर को तोड़ा गया था। जिसके बाद राजनैतिक संगठनों और कई हिंदू संगठनों मे आक्रोश फैला हुआ है।

आपको बता दे कि 20 जुलाई को हिंदू युवा मंच द्वारा दुर्ग कलेक्टर को इस विषय मे ज्ञापन भी दिया गया था। जिसमे जिला योजना समिति के अध्यक्ष अरुण सिंह ने के के यादव को खुली चेतावनी दी की ऐसे घटना को हम नजरंदाज नहीं कर सकते और अगर ऐसे ही कार्य दोबारा उनके द्वारा किया जाता रहा तो हम उसके विरुद्ध आंदोलन करेंगे चुप नही बैठेंगे।

आपको बता दे कि अरुण सिंह अभी दुर्ग के वार्ड नंबर 21 के युवा पार्षद भी है।

विरोध के बाद बीएसपी के ऊपर कार्यवाही की गई परंतु अभी तक किसी अधिकारियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है जिसके कारण हिंदुओ मे आक्रोश थम नहीं रहा है।

भिलाई मे गिरफ्तारी के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। हिन्दू संगठनों द्वारा तो छत्तीसगढ़ पुलिस की शोक सभा तक मना डाली गई है।

उधर ट्विटर पर भी साउथ दिल्ली मुंसीपल कॉर्पोरेशन की वकील कल्पना श्रीवास्तव, आदिगुरु शंकराचार्य गुरुकुल ट्रस्ट की संस्थापक द्वारा भी ट्वीट किया गया है की जल्द से जल्द वहा के जो अधिकारी है उन पर उचित कार्यवाही किया जाए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!