Chhattisgarh news: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार छत्तीसगढ़ आने वाले है। वह साउथ की फ़िल्म सोरारई पोटरू के रीमेक में लीड एक्टर होंगे यह फ़िल्म कई नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी है । इस फ़िल्म में एक्ट्रेस राधिका मदान अक्षय के अपोजिट हैं , इस फ़िल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ में होने वाली है , जिसके लिए रायगढ़ में लोकेशन तय की जा रही है , अक्षय कुमार 2 अक्टूबर को शूटिंग के लिए रायगढ़ जाएंगे।
छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों में लगातार कुछ बॉलीवुड प्रोजेक्ट की शूटिंग हुई है, लेकिन यह फिल्म अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आइडिएशन के साथ फ़िल्म पालिसी तैयार की गई है , जिससे बॉलीवुड और दूसरी भाषाओं की फिल्मों की शूटिंग अब छत्तीसगढ़ में होने लगी है, डायरेक्टर सुधा कोंगारा 9-10 सितम्बर को लोकेशन देखने के लिए अपनी टीम के साथ रायगढ़ आएंगी ।
यहां शूट होगी फ़िल्म
सुधा कोंगारा ही फिल्म सोरारई पोटरु की डायरेक्टर थी , जिसका अब हिंदी रीमेक बनाया जा रहा है जिसमे अक्षय कुमार हैं, जानकारी के मुताबिक शूटिंग जिंदल स्टील एंड पावर के प्लांट और कॉलोनी में होगी , टीम ने इस लोकेशन को पहले ही देख लिया है लेकिन इसे फाइनल करने के लिए डायरेक्टर सुधा रायगढ़ आएंगी , लोकेशन फाइनल करने के बाद फिल्म मेकिंग टीम के साथ 2 अक्टूबर को अक्षय कुमार रायगढ़ आएंगे और यहां 9 अक्टूबर तक रहेंगे ।