ब्रिटेन: लिस ट्रस (Liz Truss) होगी ब्रिटेन की अगली प्रधानमंत्री, ऋषि सुनक (Rishi Sunak) करीब 21 हजार वोटों से हारे

देश-विदेश: लिस ट्रस ( Liz Truss) ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी, उन्होंने ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को लगभग 21 हज़ार वोटो से हरा दिया है। यूके की विदेश मंत्री लिस ट्रस अब वहां की नई प्रधानमंत्री होंगी वह बोरिस जॉनसन की जगह लेंगी, उन्हें ब्रिटेन की सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी (Conservative Party) का नेता चुन लिया गया है.

Liz Truss and Rishi Sunak

जानकारी के मुताबिक लिस ट्रस को इस चुनाव में 81,326 वोट मिले और ऋषि सुनक को 60,399 वोट मिले, जिसके मुताबिक ऋषि सुनक इस मुकाबले में 20,927 वोटों से हार गए. लिस ट्रस के पहले पहले मार्गरेट थैचर (Margaret Thatcher) और थेरेसा मे (Theresa May) प्रधानमंत्री के पर रह चुकी हैं, लिस ट्रस वहां की तीसरी महिला प्रधानमंत्री है।

बता दें कि बोरिस जॉनसन का नाम कई विवादों से जुड़ने के बाद उन्हें 7 जुलाई को ब्रिटेन के पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था, दरअसल जॉनसन के खिलाफ कैबिनेट मंत्रियों के इस्तीफों की छड़ी लग गई. फिर उनको इस्तीफा देना पड़ा।

जानिये ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुनाव में हारने वाले कौन है ऋषि सुनक क्या है उनका भारत के साथ कनेक्शन

चुनाव ब्रिटेन में था पर भारतीय लोग ऋषि सुनक की जीत की कामना कर रहे थे दरअसल ऋषि सुनक का भारत से कनेक्शन है , आपको बता दे की ऋषि सुनक भारत के जाने माने बिज़नेस मैन व बड़ी शख्सियत नारायण मूर्ति (Infosys के फाउंडर) के दामाद हैं। उन्होंने उनकी बेटी अक्षता से शादी की है। सुनक और अक्षता की दो बेटियां भी हैं।

सुनक का जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन में हुआ था। उनकी मां का नाम ऊषा सुनक और पिता का नाम यशवीर सुनक था। वह तीन भाई बहनों में सबसे बड़े हैं।सुनक के दादा-दादी पंजाब के रहने वाले थे, वे 1960 में वह अपने बच्चों के साथ पूर्वी अफ्रीका चले गए जंहा से वे बाद में उनका परिवार इंग्लैंड शिफ्ट हो गया। तब से सुनक का पूरा परिवार इंग्लैंड में ही रहता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!