महंगाई के लिए भाजपा-कांग्रेस दोनों बराबर के जिम्मेदार,महंगाई के नाम पर मगरमच्छ के आँसू बहाकर नौटंकी कर रहे है दोनों राष्ट्रीय दल, जनता कांग्रेसी दोनों दलों के जनप्रतिनिधियों को उनके निवास पर जाकर सौपेंगी ज्ञापन- सतीश पारख

दुर्ग/भिलाई– जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी ने कहा की बढ़ती हुई महंगाई के लिए दोनों राष्ट्रीय राजनीतिक दल भाजपा और काँग्रेस बराबर की जिम्मेदार है । महंगाई पर दोनों दल मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं और नौटंकी कर रहे है।

मोदी सरकार इम्पोर्ट ड्यूटी, एक्साइज़ टैक्स और भूपेश सरकार VAT और स्टेट एक्साइज टैक्स लगाना बंद करें – अमित जोगी

मोदी सरकार इम्पोर्ट ड्यूटी, एक्साइज़ टैक्स और भूपेश सरकार VAT और स्टेट एक्साइज टैक्स लगाना बंद करें – अमित जोगी

अमित जोगी ने कहा बढ़ती महंगाई का प्रमुख कारण अंतराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड ओईल और एडिबल ओईल की बढ़ती हुई दरें हैं। मोदी जी का ‘आत्मनिर्भर भारत’ अपना 85% क्रूड ओईल (पेट्रोल और डीज़ल) और 56%hn एडिबल ओईल (खाना पकाने का तेल) विदेश से आयात करता है।

अमित जोगी ने कहा भाजपा और कांग्रेस महंगाई पर धरना-प्रदर्शन करने की नौटंकी बंद करें और महंगाई कम करने के दिशा में अपनी ईच्छा शक्ति दिखाते हुए काम करे इसके लिए लिए मोदी जी इन पदार्थों की इंपोर्ट ड्यूटी और सेंट्रल इक्साइज़ टैक्स और भूपेश सरकार उन पर VAT और स्टेट इक्साइज़ टैक्स- जो इन पदार्थों की क़ीमत का 50% से भी अधिक भाग है- को कम करने की दिलेरी दिखाएँ तब जाकर महंगाई कम होगी।और आम जनता को राहत पहुंचेगी।

भाजपा-कांग्रेस जनता की आंखों में झोंक रही धूल- सतीश पारख

भाजपा-कांग्रेस जनता की आंखों में झोंक रही धूल- सतीश पारख

दुर्ग जिला ग्रामीण अध्यक्ष सतीश पारख ने दोनों दलों पर जनता की आंखों में धूल झोंकने का आरोप लगाते हुए कहा क्रूड और एडिबल ओईल पर सभी टैक्स और ड्यूटी के कारण महंगाई बढ़ी हुई है जिसे तत्काल ख़त्म करने की घोषणा करने से महंगाई काबू में होगी । पारख ने कहा कि इस मामले को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे दोनों दलों के जनप्रतिनिधियों के समक्ष जाकर ज्ञापन सौपेंगे।और जनता को राहत प्रदान करने की मांग करेंगे।
दुर्ग जिला ग्रामीण जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस आशय को लेकर अपने छेत्र के विधायक सांसदों मंत्री से मुलाकात कर उनके निवास पर जाकर शीघ्र ज्ञापन सौंपेंगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!