दुर्ग- जामुल पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है। EOW और ACB की टीम ने जामुल पटवारी नीलकमल सोनी को गिरफ्तार किया है । पटवारी नीलकमल सोनी ने जमीन के नामांतरण और ऋण पुस्तिका बनाने को लेकर 6 हजार रुपये की थी। दरअसल जानकारी के अनुसार जामुल पटवारी नीलकमल सोनी के खिलाफ काफी समय से लोगों ने पैसे लेकर के काम करने की शिकायतें की थी।
इसी बीच एक युवक ने एसीबी में शिकायत किया था कि जामुल पटवारी उस युवक से जमीन नामांतरण और ऋण पुस्तिका के नाम पर 6 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है । EOW / एसीबी रायपुर के निदेशक आरिफ एच . शेख पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू / एसीबी पंकज चंद्रा को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया । इसके बाद चंद्रा ने शिकायत का सत्यापन कराया और टीम को कार्रवाई के लिए भिलाई भेजा ।
जिसके बाद एसीबी की टीम ने शिकायतकर्ता युवक को कैमिकल रंग लगे हुए 6 हजार रुपये के नोट उसे दिए गए । जिसके बाद युवक ने पटवारी की मांग के अनुरूप वो रुपये पटवारी को थमा दिए गए , जैसे ही उन रुपए को पटवारी ने रिश्वत के रूप में लिया एसीबी की टीम ने पटवारी को गिरफ्तार कर लिया । टीम ने पटवारी नीलकमल सोनी के पास से नोटो को जब्त कर उसके खिलाफ धारा 7 ( क ) के तहत में मामला दर्ज कर लिया है ।