रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार : शिकायत पर जामुल पटवारी को EOW और ACB की टीम ने रंगे हाथ रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

दुर्ग- जामुल पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है। EOW और ACB की टीम ने जामुल पटवारी नीलकमल सोनी को गिरफ्तार किया है । पटवारी नीलकमल सोनी ने जमीन के नामांतरण और ऋण पुस्तिका बनाने को लेकर 6 हजार रुपये की थी। दरअसल जानकारी के अनुसार जामुल पटवारी नीलकमल सोनी के खिलाफ काफी समय से लोगों ने पैसे लेकर के काम करने की शिकायतें की थी।

जामुल: आरोपी पटवारी नीलकमल सोनी

इसी बीच एक युवक ने एसीबी में शिकायत किया था कि जामुल पटवारी उस युवक से जमीन नामांतरण और ऋण पुस्तिका के नाम पर 6 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है । EOW / एसीबी रायपुर के निदेशक आरिफ एच . शेख पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू / एसीबी पंकज चंद्रा को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया । इसके बाद चंद्रा ने शिकायत का सत्यापन कराया और टीम को कार्रवाई के लिए भिलाई भेजा ।

जिसके बाद एसीबी की टीम ने शिकायतकर्ता युवक को कैमिकल रंग लगे हुए 6 हजार रुपये के नोट उसे दिए गए । जिसके बाद युवक ने पटवारी की मांग के अनुरूप वो रुपये पटवारी को थमा दिए गए , जैसे ही उन रुपए को पटवारी ने रिश्वत के रूप में लिया एसीबी की टीम ने पटवारी को गिरफ्तार कर लिया । टीम ने पटवारी नीलकमल सोनी के पास से नोटो को जब्त कर उसके खिलाफ धारा 7 ( क ) के तहत में मामला दर्ज कर लिया है ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!