रायपुर– राजधानी रायपुर के हृदय स्थल में स्थित तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव में मंगलवार की रात को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक आत्महत्या करने के लिए तालाब में कूद गया।जिसके बाद आस पास के लोगो द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
जिसके बाद पुलिस ने काफी देर तक उस युवक की तालाब में खोजबीन कराई गयी। लगभग चार घंटों से अधिक समय तक गोताखोर उसे लगातार ढूंढते रहे, जिसके बाद आधी रात को युवक का शव पुलिस को मिला। वही पुलिस ने मृतक की पहचान रियल स्टेट कारोबारी अनुपम केडिया के रूप करी है।
अनुपम अपने ड्राइवर के साथ पहुंचा था मरीन ड्राइव
जानकारी के अनुसार अनुपम केडिया अपने ड्राइवर के साथ तेलीबांधा तालाब में पहुंचा था। जिसके बाद यहां पहुंचने पर उसने अचानक से तालाब के अंदर छलांग लगा दी। जिसके बाद घटना की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और उस युवक की तालाब मे तलाश शुरू की गयी। करीब 4 घंटे के बाद उसकी लाश पुलिस को मिली। फिलहाल शव को बाहर निकाल लिया गया है। युवक द्वारा तालाब में छलांग लगाने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।