बेहद डरावनी है ब्लैक होल की आवाज़ , नासा ने ट्विटर पे किया शेयर , आप भी सुनिए

देश/विदेश – नासा द्वारा ब्लैक होल ( Black hole ) की आवाज़ जारी की गई है जो सुनने में बेहद डरावनी है , आपको यह आवाज़ किसी भूतिया फ़िल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक की तरह लगेगी । नासा के साइंटिस्ट्स ने 20 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर ब्लैक होल ( Black hole ) का साउंड रिकॉर्ड कर शेयर किया है.

नासा ने जारी की ब्लैक होल की आवाज़

नासा ने जानकारी दी कि यह ब्लैक होल ( Black hole ) पर्सियस गैलेक्सी क्लस्टर में स्थित है। नासा ने ट्वीट किया कि ” यह धारणा गलत थी कि अंतरिक्ष में कोई साउंड नहीं है, क्योंकि आकाशगंगा खाली है जिसके कारण ध्वनि तरंगों को यात्रा करने का कोई रास्ता नहीं मिलता। एक गैलेक्सी क्लस्टर में इतनी ज्यादा गैस है कि हमने वास्तविक साउंड का पता लगा लिया है। यहां एक ब्लैक होल ( Black hole ) की एंप्लीफाइड और अन्य डाटा के साथ मिलाकर बनाई गई ध्वनि है।

सुनिए आवाज़

ब्लैक होल की आवाज़

Leave a Reply

error: Content is protected !!