CG Govt. On Duty: सरकारी गाड़ी में मेफेयर रिसोर्ट में पहुँची शराब वीडियो हुआ वायरल, भूपेश जी कान खोलकर सुन लीजिए, छत्तीसगढ़ अय्याशी का अड्डा नही, छत्तीसगढ़ियों के पैसे से दारू-मुर्गा खिला रहे – डॉ रमन

छत्तीसगढ़- झारखंड में सरकार गिरने से बचाने के लिए और विधायकों की सेंधमारी डर से यूपीए के 31 विधायकों समेत 41 नेता कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे हैं।

आप सभी को बता दे कि सभी विधायकों को विशेष विमान से राजधानी रायपुर लाया गया है। वही इन विधायकों को रायपुर के सबसे महंगे व ऑलीशान नया रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट (may fair lake resort raipur) में ठहराया गया है। वही झारखंड के विधायकों को छत्तीसगढ़ लाने और आलीशान होटल में रोकने को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। (jharakhand mla in Raipur)

दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्‍वीट कर कहा कि “छत्तीसगढ़ अय्याशी का अड्डा नहीं है, जो छत्तीसगढ़ियों के पैसे से झारखंड के विधायकों को दारू-मुर्गा खिला रहे हैं। असम, हरियाणा के बाद अब झारखंड के विधायको का डेरा, इन अनैतिक कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ महतारी आपको कभी माफ नहीं करेगी।”

CG: सरकारी गाड़ी में शराब

पहले भी अन्य राज्यो के विधायकों और सांसदों को ठहराया गया था

आपको बता दे कि कांग्रेस और महागठबंधन द्वारा पार्टी के विधायको और सांसदों को इसके पहले भी छत्तीसगढ़ में ठहराया गया है। वही छत्तीसगढ़ के होटल और रिसोर्ट से नेताओ की खातिरदारी का वीडियो फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। भाजपा ने इस पर हर बार आपत्ति भी जताई है।

हांलाकि की रायपुर आये झारखंड के विधायक गाड़ी में रिसोर्ट जाते दिखाई दे रहे हैं। इन विधायकों में 9 विधायक झामुमो के हैं, जबकि 12 विधायक कांग्रेस के हैं। राज्य में बहुमत के लिए 41 विधायकों की जरूरत होती है। भाजपा के राज्य में 26 विधायक हैं। (hemant soren)

CG Govt. On Duty सरकारी गाड़ी में रिसोर्ट में पहुँचा शराब, वीडियो हुआ वायरल

आपको बता दे कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Dr Raman singh) ने ट्विटर पर एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि CG Govt. On Duty लिखी गाड़ी से शराब की पेटियां मेफेयर रिसोर्ट में जाते दिख रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सरकारी गाड़ी के अंदर शराब की बोतल की पेटियां रखी हुई है। वीडियो बनाने वाले ने बताया कि शराब की पेटियां बाकायदा सरकारी गाड़ी में मेफेयर रिसोर्ट में विधायकों के लिए पहुंच रही है।

देखे वीडियो व पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का ट्वीट

Liquor video reached at Mayfair resort in government vehicle went viral

छतीसगढ़ कांग्रेस ने कहा-कोई लेना-देना नहीं

वही इस मामले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने होटल मे-फेयर रिसोर्ट में छत्तीसगढ़ सरकार की सरकारी गाड़ी से शराब ले जाने के मामले को लेकर इस वीडियो की सत्यता पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि वीडियो की सत्यता पर संदेह है। यह वीडियो एडिटेड है, कहां पर बनाया गया है, कैसे बनाया गया है। इसका छत्तीसगढ़ की सरकार या कांग्रेस से कोई लेना-देना नहीं है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!