CG NEWS : यह कैसी गुरु दक्षिणा ?स्पोर्ट्स टीचर छात्राओं के कमर में रखता था हाथ, फोन पर अश्लील बातें करता, विरोध पर कहता… गुरु दक्षिणा है

बालोद – छत्तीसगढ़ के बालोद के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक की काली कारतूत सामने आई है। दरअसल स्कूली छात्राओं का शिक्षक दीपक सोनी पर आरोप है कि वो उन सब पर बुरी नजर रखता था। वही शिक्षक मौका पाकर वो नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ करता था। वो उन्हें गलत ढंग से उन्हें छूता था और कमरे में अकेले बुलाकर उनके कमर पर हाथ रख फेरता था।

कहता था यह तो गुरुदक्षिणा है

छात्राओं ने बताया को वो इस शिक्षक की गंदी बातों और हरकतों से काफी परेशान थीं। छात्राओं को अकेला पाकर यह शिक्षक उनकी कमर पर हाथ रख देता था। और अश्लील हरकत करता था। इतना ही नहीं जब छात्राएं उसकी हरकतों का विरोध करती तो वो कहता ये तो गुरुदक्षिणा है।

सरकारी स्कूल की छात्राओं का आरोप है कि दीपक सोनी उनपर गंदी नजर रखता था और मौका देखकर वो नाबालिग स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ करता था। उन्हें गलत ढंग से उनके अंगों को छूता था और कमरे में अकेले बुलाकर उनके कमर पर हाथ भी रखता था। इस शिक्षक ने प्रशिक्षित कर स्कूल को कई गोल्ड मेडल भी दिलवाए हैं।

बालोद- छात्राओं के कमर में रखता था हाथ और कहता गुरु दक्षिणा है

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

स्कूल के स्पोर्ट्स शिक्षक की गंदी हरकतों का खुलासा उस समय हुआ जब खो-खो के खेल को लेकर जानकारी मांगने के लिए एक छात्रा ने उसे फोन किया। छात्रा ने अपने घर से दीपक सोनी को फोन पर कॉल किया था। और छात्रा की मां ने उस वक्त फोन को लाउडस्पीकर पर रख दिया था। तब ही शिक्षक उस छात्रा से अश्लील और गंदी बाते करने लगा। शिक्षक की बातें सुन कर छात्रा की मां के होश उड़ गए।

इसके बाद गांव वालों को शिक्षक के इस करतूत की बात पता चली और फिर अन्य छात्राओं और उनके परिजनों से बातचीत की गई। फिर उसके बाद कई छात्राओं ने एक साथ टीचर पर अश्लील व्यवहार करने और छेड़खानी करने का आरोप लगाया। वही पुलिस ने सबसे पहले इस मामले में पीड़ित बालिकाओं का बयान दर्ज किया है। उसके बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। वही ग्रामीणों में स्कूल शिक्षक को लेकर काफी गुस्सा है।

बालोद- पुलिस हिरासत में आरोपी शिक्षक दीपक सोनी

ग्रामीणों ने कहा पहले ही शिक्षक की हरकतों पर शक था

गांव के ग्रामीणों ने बताया की आरोपी शिक्षक स्कूल खेल परिसर के पास बच्चो को खेल का प्रशिक्षण ना देकर छात्राओं को किसी कोने सी जगह में ले जाता था। गांव वालों ने कहा कि उन्हें काफी समय से इस बात को लेकर शक था। अब छात्राओं की बातों से उनका शक यकीन में बदल गया है।

शिक्षक के परिजन माफी मांगने लगे

घटना के बाद ग्रामीणों ने शिक्षक को गांव में बुला लिया और उसे वहा सबके सामने फटकार लगाई। ग्रामीण बोले- पहले शक था, अब यकीन हो गया इसके बाद सभी एकत्र होकर उसके खिलाफ मंगलवार को थाने पहुंच गए। वहां पॉक्सो के तहत दीपक सोनी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया। जैसे ही शिकायत की जानकारी शिक्षक के परिवार को लगी तो वह पीड़ित से माफी मांगने लगे। हालांकि छात्रा अपनी बात पर अड़ी रही और उसका हौसला देखकर अन्य ग्रामीण व छात्राएं भी उसके साथ आ गए।

पाक्सो एक्ट के तहत अपराध हुआ कायम

वहीं इस मामले में बालोद थाना के प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया कि प्रार्थी के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। छात्राओं और उनके परिजनों की शिकायत के बाद उस पर धारा 354 (क) 354 (घ) 509 पाक्सो एक्ट (Pokso Act) की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। शिक्षक को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!